शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के लिए न तो जल्दबाजी में हैं और न ही दबाव में हैं: डीके सुरेश
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के कयास जोरों पर

Photo: DKShivakumar.official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। पूर्व लोकसभा सदस्य डीके सुरेश ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उनके भाई एवं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद को लेकर न तो जल्दबाजी में हैं और न ही दबाव में हैं।
उन्होंने यह टिप्पणी मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के हाल के उस बयान की पृष्ठभूमि में की, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।सुरेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'डीके शिवकुमार न तो (मुख्यमंत्री बनने की) जल्दी में हैं और न ही किसी दबाव में हैं।'
इससे पहले, यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शिवकुमार, जो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और सीएम पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं, बहुत जल्द मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे।
सवालों के जवाब में सुरेश ने कहा, 'कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है। आलाकमान, मुख्यमंत्री और शिवकुमार पहले ही इस मामले को स्पष्ट कर चुके हैं। सिद्दरामय्या ने कहा है कि वे नेतृत्व में बने रहेंगे। फिर भी हमें नहीं पता कि मीडिया में भ्रम क्यों है?'
उन्होंने कहा कि शिवकुमार दी गईं जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं और पार्टी के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं।
सुरेश ने कहा, 'फिलहाल मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है। हमें नहीं पता कि इस मुद्दे पर बार-बार चर्चा क्यों हो रही है।' उन्होंने कहा कि शिवकुमार वफादार पार्टी कार्यकर्ता हैं, जो कांग्रेस आलाकमान का सम्मान करते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
