बलोचिस्तान में हथियारबंद लोगों ने 9 यात्रियों का अपहरण कर उनकी हत्या की
यह घटना झोब के दरबान इलाके के पास हुई

Photo: ISPR
क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में बलोचिस्तान के झोब जिले में दो यात्री डिब्बों से हथियारबंद लोगों द्वारा अपहरण कर कम से कम नौ लोगों की हत्या कर दी गई। बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
झोब के सहायक आयुक्त नवीद आलम ने कहा, 'दो बसों से अपहृत नौ लोगों की हत्या कर दी गई है और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।' उन्होंने बताया कि शवों को पंजाब में उनके पैतृक शहरों में भेजने के लिए राखनी ले जाया जा रहा है।अधिकारियों के अनुसार, यह घटना झोब के दरबान इलाके के पास हुई जब हथियारबंद लोगों ने क्वेटा से पंजाब जा रही दो यात्री बसों को रोका। हमलावरों ने यात्रियों के पहचान पत्र चेक किए, नौ लोगों का अपहरण किया और बाद में उनकी हत्या कर दी।
शव एक सुदूर इलाके में मिले। बीएलए ने एक बयान में दावा किया कि हमला 'कुछ खास लोगों को निशाना बनाकर किया गया था' और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभी हमलावरों के उद्देश्यों या मांगों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई। पुलिस और सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ने के लिए इलाके में जांच और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इस घटना ने बलोचिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर पाकिस्तानी फौज की चिंताएं बढ़ा दी हैं, जहां विद्रोही समूहों ने बार-बार नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
