भारतीय सशस्त्र बलों पर मां काली का विशेष आशीर्वाद है: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों की तारीफ की

Photo: RajnathSinghBJP FB Page
लखनऊ/दक्षिण भारत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों पर मां काली का विशेष आशीर्वाद है और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी धरती पर आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में अद्भुत वीरता, साहस और बहादुरी का परिचय दिया।
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रतीकों और केंद्रों को निशाना बनाया गया था और इसलिए स्वतंत्रता के बाद, उनका पुनर्निर्माण करना आवश्यक था।लखनऊ के चौक क्षेत्र में कालीजी मंदिर के नवनिर्मित खंड के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'भारतीय सशस्त्र बलों पर मां काली का विशेष आशीर्वाद है। बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अद्भुत वीरता, साहस और बहादुरी का परिचय दिया और पाकिस्तानी धरती पर आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में सफलता प्राप्त की। इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में महिला सैनिकों और पायलटों ने भाग लिया और दुश्मन को हराया।'
उन्होंने कहा कि सदियों से भारत विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है।
उन्होंने कहा, 'हमने प्रगति के मानक तय किए हैं और समृद्धि की ओर कदम बढ़ाए हैं।'
राजनाथ सिंह ने कहा, 'भारत ने भौतिक प्रगति को कभी भी भौगोलिक विस्तार और शोषण का साधन नहीं बनने दिया। हमने भौतिक प्रगति के लिए आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीक भी गढ़े। इसका दिव्य रूप भारत की समृद्ध संस्कृति में दिखाई देता है।'
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस वर्ष कारगिल युद्ध की 26वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
उन्होंने कहा, 'इस अवसर पर हमें कैप्टन मनोज पांडेय सहित उन सभी वीरों को याद करना चाहिए जिन्होंने भारत माता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। कैप्टन पांडेय जिस रेजिमेंट में सेवारत थे, उसे गोरखा राइफल्स कहा जाता है। रेजिमेंट का नारा है- जय महाकाली, आयो गोरखाली। महाकाली इस देश में वीरता की प्रेरणा हैं।'
About The Author
Related Posts
Latest News
