देशहित सर्वोपरि

देशहित सर्वोपरि

अब तक तो सब समझ में आ ही गया होगा कि हमारे हितों का खयाल कौन रख सकता है


.. श्रीकांत पाराशर, बेंगलूरु ..

हम जिस देश के नागरिक हैं उस देश के हितों का ध्यान रखना, उनका संरक्षण करना हमारा पहला कर्तव्य है क्योंकि देशहित से हमारा अपना हित जुड़ा हुआ है। देश कमजोर होगा तो उसका खामियाजा हमें ही भविष्य में भुगतना पड़ेगा। हम हर मामले में अपने विवेक से काम लें, ऐसा समय आ गया है। 

राजनेता अपने स्वार्थ के लिए, अपनी पार्टी के हितों के लिए हमें संकट में डालने से भी नहीं हिचकिचाते। यह हम पिछले कई दशकों से देखते आ रहे हैं। हमने अपनी अपनी समझ और विचारधारा के अनुरूप सब राजनीतिक दलों को परखा है। अब और परखने के लिए कुछ बचा नहीं है। 

अब तक तो सब समझ में आ ही गया होगा कि हमारे हितों का खयाल कौन रख सकता है। कोई राजनेता राष्ट्रवादियों को धमकी देने का काम कर रहा है तो कोई बिजली, पानी मुफ्त देने का लालच दे रहा है। 

कोई पार्टी अपनी ढपली अलग ही बजा रही है तो कोई पार्टी जातिवादी तुष्टिकरण का झुनझुना थमा रही है। चुनाव के समय ये गतिविधियां तेज हो जाती हैं क्योंकि जनता को भरमा कर तात्कालिक लाभ उठाकर राजनीतिक दल पांच साल तक हमारी छाती पर मूंग दलने का काम करते हैं। इन सब नाटकबाजों से बचकर रहना है। 

हमारी सुरक्षा कौन कर सकता है, हमें गुंडा तत्वों, और भूमाफियाओं से कौन बचा सकता है, हमारी बहन-बेटियों को और हमारी संस्कृति को संरक्षण कौन दे सकता है, विकास के काम कौन कर सकता है, इस पर मन-मंथन करके हमें व्यक्तियों और दलों को चुनावों में चुनना चाहिए। 

जहां जहां भी चुनाव हैं वहां के मतदाताओं को जाग्रत करने का दायित्व भी हम सब जागरूक नागरिकों का ही है। हर संभव तरीके से मतदाताओं को जाग्रत करना चाहिए ताकि देशविरोधी ताकतों के हाथों में सत्ता न चली जाए। यह भी बहुत बड़ी देश सेवा है। 

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Google News
Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस विरासत टैक्स लगाकर आपकी संपत्ति अपने खास वोटबैंक में बांट देगी: मोदी कांग्रेस विरासत टैक्स लगाकर आपकी संपत्ति अपने खास वोटबैंक में बांट देगी: मोदी
प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वे कराकर आप पर विरासत टैक्स लगाएगी!
सूरत: कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म खारिज होने से निर्विरोध जीती थी भाजपा, पार्टी ने उठाया बड़ा कदम!
दिग्विजय पर शाह का हमला- राजगढ़ वालों को राजनीति से इनकी परमानेंट विदाई करनी है
देश के लोगों से छीनना, उन्हें तरसाकर रखना इंडि गठबंधन वालों का मकसद है: मोदी
मोदी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया: शाह
तृणकां घुसपैठियों को बसाती है, कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक को बांटने की बात कर रही है: मोदी
उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम से डाले गए वोटों का वीवीपैट से क्रॉस-सत्यापन की मांग वाली याचिका खारिज की