कोप्पल: कारगिल विजय दिवस आउटरीच कार्यक्रम के दौरान वीरांगनाओं को किया सलाम

सेना की ओर से जीओसी का एक स्मृति चिह्न और व्यक्तिगत पत्र सौंपा गया

कोप्पल: कारगिल विजय दिवस आउटरीच कार्यक्रम के दौरान वीरांगनाओं को किया सलाम

समारोह में पूर्व सैनिकों ने भी  भाग लिया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कारगिल विजय दिवस आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, नायब सूबेदार तिलका सीएल के नेतृत्व में भारतीय सेना की एक टीम ने बुधवार को कर्नाटक के कोप्पल जिले में वीर योद्धा लांस हवलदार मल्लाया (315 एफडी रेजिमेंट) की पत्नी सरोजा तथा नायक शिवा बसैया (28 आरआर बटालियन) की पत्नी निर्मला कुलकर्णी से मुलाकात की।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर भारतीय सेना की ओर से जीओसी का एक स्मृति चिह्न और व्यक्तिगत पत्र सौंपा गया। इस समारोह में सहायक आयुक्त कैप्टन महेश मालगिटी, तहसीलदार विट्ठल चुगुले, डिफेंस ईएसएम प्रमुख मारुति गुंडी तथा मल्लाया और बसैया के परिवार के सदस्यों, पूर्व सैनिकों ने भी  भाग लिया।

 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download