तीर्थाटन के लिए पुनीत यात्रे का शुभारंभ
तीर्थाटन के लिए पुनीत यात्रे का शुभारंभ
बेंगलूरु। कर्नाटक सरकार ने बुधवार को राज्य की धार्मिक विरासत और आध्यात्मिक इतिहास की यात्रा कराने में लोगों की सहायता के लिए ’’पुनीत यात्रे’’ का शुभारंभ किया। यह इकॉनोमिक टूर पैकेज है जिसके तहत लोगों को विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। विधानसौधा में पुनीत यात्रे का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा कि कर्नाटक विविध संस्कृतियों और धर्मों की भूमि है। विभिन्न धर्मों के लोग अपने पवित्र देवताओं के दर्शन-पूजन के लिए कई स्थलों का दौरा करते हैं। यह हमारे लोगों को मंदिरों, अति सुंदर चर्चों और मस्जिदों वाले अविश्वसनीय धार्मिक स्थलों की यात्रा करने में सक्षम कराएगा और इन जगहों के आकर्षक वास्तुशिल्प से पर्यटक अवगत हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज विश्व पर्यटन दिवस के पावन दिवस पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर मैं बेहद खुश हूं। राज्य के पर्यटन मंत्री प्रियंक खरगे ने कहा कि यह एक सब्सिडी वाला टूर पैकेज है जिसके तहत वास्तविक किराया से २५ प्रतिशत सब्सिडी पर सभी धर्मों के तीर्थस्थलों की यात्रा पूरी की जा सकती है जिसमें परिवहन और आवास भी शामिल हैं।