तमिलनाडु: स्वास्थ्य मंत्री ने 'लोडिंग डोज' योजना के कार्यान्वयन का मूल्यांकन किया

उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शन का लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं

तमिलनाडु: स्वास्थ्य मंत्री ने 'लोडिंग डोज' योजना के कार्यान्वयन का मूल्यांकन किया

Photo: subramanian.ma FB Page

डिंडीगुल/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने रविवार को कोडईकनाल पहाड़ियों के एक गांव में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और अन्य बातों के अलावा जीवन बचाने के लिए 'लोडिंग डोज' योजना के कार्यान्वयन का आकलन किया।

Dakshin Bharat at Google News
योजना के अनुसार, 8,713 स्वास्थ्य उप-केन्द्रों और 2,286 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तीन गोलियों का एक पैकेट - एस्पिरिन, क्लोपिडोग्रेल और एटोरवास्टेटिन - उपलब्ध कराया जाता है, ताकि हृदय संबंधी समस्याओं, जैसे दिल का दौरा पड़ने की आशंका वाले लोगों का गोल्डन ऑवर के भीतर उपचार किया जा सके।

इस योजना का उद्घाटन जून 2023 में कोडईकनाल पहाड़ियों में पूम्बराई गांव के पीएचसी में किया गया और मंत्री ने सुबह इस सुविधा का निरीक्षण किया।

मंत्री ने कहा कि अब तक पूम्बरई पीएचसी में लोडिंग डोज योजना के तहत करीब 23 लोगों को लाभ मिल चुका है। सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने एक लाभार्थी से बात की और पीएचसी में दिए गए उपचार, अनुवर्ती उपचार और उसकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दी गई सेवाओं की सराहना की।'

मंत्री ने कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित ऐसी सरकारी सुविधाओं में सांप और कुत्ते के काटने के तुरंत इलाज के लिए आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा, 'जब भी मैं निरीक्षण के लिए जाता हूं, तो लाभार्थियों से उनके उपचार के बारे में बातचीत करता हूं।' उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शन का लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं।

उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्साकर्मियों की सेवाओं की सराहना की तथा उनके लिए चाय की व्यवस्था की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संगठन के माध्यम से असंभव भी संभव हो जाता है: कमलमुनि कमलेश संगठन के माध्यम से असंभव भी संभव हो जाता है: कमलमुनि कमलेश
'उद्देश्य संगठन को मजबूत करने का हो तो पूजनीय है'
क्षमा करने वाला व्यक्ति हमेशा शांत, धैर्यवान और संयमी होता है: साध्वी भव्यगुणाश्री
उत्तर कर्नाटक के लिए वरदान बनेगा वर्षावास: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
धर्मांतरण का मायाजाल
मंडी सांसद कंगना रनौत अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रही हैं: हिप्र कांग्रेस अध्यक्ष
येत्तिनाहोल परियोजना: डीके शिवकुमार ने वन भूमि परिवर्तन प्रस्ताव के लिए जल्द मंजूरी मांगी
बंगाल को 'पश्चिमी बांग्लादेश' नहीं बनने देंगे: समिक भट्टाचार्य