तमिलनाडु: स्वास्थ्य मंत्री ने 'लोडिंग डोज' योजना के कार्यान्वयन का मूल्यांकन किया
उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शन का लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं

Photo: subramanian.ma FB Page
डिंडीगुल/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने रविवार को कोडईकनाल पहाड़ियों के एक गांव में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और अन्य बातों के अलावा जीवन बचाने के लिए 'लोडिंग डोज' योजना के कार्यान्वयन का आकलन किया।
योजना के अनुसार, 8,713 स्वास्थ्य उप-केन्द्रों और 2,286 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तीन गोलियों का एक पैकेट - एस्पिरिन, क्लोपिडोग्रेल और एटोरवास्टेटिन - उपलब्ध कराया जाता है, ताकि हृदय संबंधी समस्याओं, जैसे दिल का दौरा पड़ने की आशंका वाले लोगों का गोल्डन ऑवर के भीतर उपचार किया जा सके।इस योजना का उद्घाटन जून 2023 में कोडईकनाल पहाड़ियों में पूम्बराई गांव के पीएचसी में किया गया और मंत्री ने सुबह इस सुविधा का निरीक्षण किया।
मंत्री ने कहा कि अब तक पूम्बरई पीएचसी में लोडिंग डोज योजना के तहत करीब 23 लोगों को लाभ मिल चुका है। सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने एक लाभार्थी से बात की और पीएचसी में दिए गए उपचार, अनुवर्ती उपचार और उसकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दी गई सेवाओं की सराहना की।'
मंत्री ने कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित ऐसी सरकारी सुविधाओं में सांप और कुत्ते के काटने के तुरंत इलाज के लिए आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा, 'जब भी मैं निरीक्षण के लिए जाता हूं, तो लाभार्थियों से उनके उपचार के बारे में बातचीत करता हूं।' उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शन का लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं।
उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्साकर्मियों की सेवाओं की सराहना की तथा उनके लिए चाय की व्यवस्था की।
About The Author
Latest News
