मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान
मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान
चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने मंगलवार को शहर के कलैवनार अरंगम में शिक्षक दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के स्कूलों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का अनुपात बढ रहा है। उन्होंने इसके लिए राज्य के शिक्षकों को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के शिक्षक प्रशंसा के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को डॉ राधाकृष्णन पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही मदुरै और कोयंबटूर में शिक्षकों के लिए छात्रावास का निर्माण कराएगी।द्यय्ःद्भ ·र्ष्ठैं ड·र्रूैंध्ह्र द्बष्ठ्रख्रय्यक्वध्य् द्धढ्ढणय् ब्स्मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर से लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं के कारण राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में ९९.८५ प्रतिशत दाखिला हुआ है और नामांकन का अनुपात बढकर ९९.२० प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग को प्राथमिकता दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के कार्यकाल के दौरान ही शिक्षा विभाग को पर्याप्त आर्थिक आवंटन करने पर ध्यान दिया गया और मौजूदा सरकार उनके पदचिन्हों पर चलते हुए शिक्षा विभाग को पर्याप्त आर्थिक आवंटन दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा विभाग के लिए २६,९३२ करो़ड रुपए का आवंटन किया है।·र्ैंर् ख्ंश्च ब्स् ्यप्रय्ूय्·र्ैंह्र·र्ैंर् ्यद्मद्भरु्यर्टैंउन्होंने बताया कि शिक्षक नियुक्ति बोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार ने राज्य भर में ४०,४३३ शिक्षकों की नियुक्ति की है। इसके साथ ही सभी के लिए शिक्षा योजना के तहत १५,१५९ शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। विभिन्न सरकारी हाई स्कूल और हाइयर सेेकेंडरी स्कूल के प्रयोगशालाओं के लिए ४,३६२ लैब सहायकों की नियुक्ति की गई है। सरकार जल्द ही ३३३६ स्नातकोत्तर शिक्षकों और ७४८ कंप्यूटर शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने पर भी विचार कर रही है। सरकार ने राज्य में सभी को शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्कूलों की संख्या में भी बढोत्तरी की है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में २२७ नए प्राथमिक विद्यालय खोले गए हैं, ११६ प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक स्कूलों में परिवर्तित कर दिया गया है और ८२९ माध्यमिक स्कूलों को हाइयर सेकेंडरी स्कूलों में परिवर्तित कर दिया गया है।ड·र्रूैंध्र् ्यप्रय्ूय्य् ·र्ैंर् ढ्ढणय्ैंघ्य्ख्त्रफ्रु्यप्थ्य्ृह्र द्बष्ठ्र ब्रुृय् ब्स् फ्रुथ्य्द्यराष्ट्रीय कृषि विकास बैंक(नाबार्ड) से मिली आर्थिक सहायता की मदद से सरकार ने स्कूली शिक्षा की ढांचागत सुविधाओं पर ४,१४८ करो़ड रुपए खर्च किया है। राज्य के २६.९६ लाख विद्यार्थियों में नि:शुल्क लैपटॉप का वितरण किया जा चुका है और ४.५ लाख विद्यार्थियों के बीच इस वर्ष लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अकादमिक वर्ष से राज्य बोर्ड के पाठ्यक्रमों में भी व्यापक परिवर्तन किया जाएगा। सरकार राज्य बोर्ड के पाठ्यक्रम को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) के स्तर का बनाने का प्रयास कर रही है। शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों ने मुझे मेरे जीवन में विनम्रता सिखाया।र्झ् द्बरुद्भद्बैंॠर् फ्यब्त्रृ़द्भ द्बैंॠर् द्यब्ष्ठ र्झ्यडत्र्त्रइस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि शिक्षक सिर्फ वह नहीं होते जो हमें किताबों में लिखी बातें सिखाते हैं बल्कि शिक्षक वह होते हैं जो हमें जीवन में शिक्षित करते हैं। स्कूली शिक्षा मंत्री केए सेंगोट्टैयान ने कहा कि माता और पिता के बाद शिक्षक ही भगवान होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड के पाठ्यक्रमों को बदलने और उन्नत बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम को कुछ इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि हमारे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में कठिनाई नहीं होगी। इस अवसर पर राज्य के वन मंत्री डिंडगल श्रीनिवासन, मत्स्य मंत्री डी जयकुमार, राज्य सरकार की मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन और अन्य शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।