कार्ति चिदंबरम लुक आउट सुर्कलर के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे

कार्ति चिदंबरम लुक आउट सुर्कलर के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे

चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया के विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मामले में कथित अनियमितताएं बरतने के आरोप में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है जिसके खिलाफ उन्होंने इसे खारिज करवाने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उच्च न्यायालय ने इस मामले में गृह मंत्रालय से और स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सुनवाई सात अगस्त तक स्थगित कर दी।कार्ति ने अपनी याचिका में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले आव्रजन ब्यूरो और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) ने उन्हें विदेश जाने से रोकने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर मनमाने तरीके से १८ जुलाई को एक सर्कुलर जारी किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, सीबीआई ने पूरी तरह से सोच विचार कर और पूरी बारीकी से बनाई गई कपटपूर्ण योजना के तहत सुर्कलर जारी किया ताकि जब भी मैं विदेश जाऊं तो मुझे अचरज में डालते हुए हवाईअड्डे पर रोक लिया जाए और मीडिया को यह लीक कर दिया जाये कि मुझे हवाईअड्डे पर रोक लिया गया और इससे मुझे शर्मिन्दगी उठाने प़डे। कार्ति ने कहा कि उन्होंने मामले के संबंध में सीबीआई द्वारा जारी सम्मनों का जवाब दिया और यह एलओसी जारी करने का कोई ठोस कारण नहीं है।कार्ति ने शिवगंगा स्थित आवास के साथ अपनी कई फोटो डालते हुए ट्वीट किया,‘यह उनके लिए है, जो मुझे खोज रहे हैं।‘ तस्वीर में वह कांग्रेस की शिवगंगा जिला इकाई के नेताओं से बात करते नजर आ रहें हैं जहां वह पार्टी जिला अध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जांच के लिए उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। सीबीआई ने उनके खिलाफ समन जारी किया था और उन पर कथित रूप से देश से बाहर होने का आरोप लगाया था। कार्ति ने सीबीआई की ओर से जारी समन के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में १९ जुलाई को याचिका दाखिल की थी। सीबीआई के अनुसार कार्ति ने एक कंपनी के माध्यम से इंद्राणी और पीटर मुखर्जी द्वारा चलाए जाने वाले मीडिया घराने से पैसे लिए थे जिसे वह अप्रत्यक्ष रूप से संचालित करते थे। सीबीआई ने इससे पहले श्री कार्ति और चार अन्य को पूछताछ के लिए २७ एवं २९ जून को समन जारी किया था लेकिन इन्होंने और समय दिए जाने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने इस मामले में कार्ति के आवास और व्यापारिक ठिकानों पर छापे मारे थे। इसके बाद श्री चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि उनका मुंह बंद करने के लिए उन्हें और उनके पुत्र को निशाना बनाया जा रहा है।कार्ति ने शिवगंगा स्थित आवास के साथ अपनी कई फोटो डालते हुए ट्वीट किया, ‘यह उनके लिए है, जो मुझे खोज रहे हैं।’ तस्वीर में वह कांग्रेस की शिवगंगा जिला इकाई के नेताओं से बात करते नजर आ रहें हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना! इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना!
Photo: idfonline FB Page
हेमंत सोरेन सरकार ने 'जनकल्याण' की जगह 'घुसपैठिया कल्याण' अपनाया है: शाह
अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
'आप' ने अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की
उत्तराखंड: दंगों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली
लेबनान में जो वॉकी-टॉकी फटे, उन्हें बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा खुलासा