गेल गैस के निशुल्क स्वास्थ्य देखभाल शिविर में 300 से ज्यादा लाभान्वित
गेल गैस के निशुल्क स्वास्थ्य देखभाल शिविर में 300 से ज्यादा लाभान्वित
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। गेल गैस लिमिटेड ने नेशनल यूथ फाउंडेशन के सहयोग से सीएनजी स्टेशन आईटीआई गेट कृष्णराजपुरा में गुरुवार और शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य देखभाल शिविर का आयोजन किया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक विवेक वाथोडकर ने किया। इस अवसर पर ए बालासुब्रमण्यन, महाप्रबंधक; एचपी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक; एनएन राव, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन; साई शंकर, डीजीएम; मनीष माटे, मुख्य प्रबंधक; अनिमेष राय, परियोजना निदेशक और प्रतीक तिवारी, परियोजना समन्वयक भी उपस्थित थे।शिविर में नेत्र, कान, नाक और गला, दांत, मधुमेह, रीढ़ और जोड़ों संबंधी रोगों के लिए मुफ्त परामर्श दिया गया। इस दौरान रक्त ग्लूकोज, रक्तचाप और ईसीजी जैसी निशुल्क जांचें की गईं। यह शिविर सभी के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुला था। शिविर में 300 से अधिक रोगियों की जांच की गई। इस अवसर पर ऑटो चालकों, कैब चालकों और वरिष्ठ नागरिकों को 37 चश्मे मुफ्त वितरित किए गए।
यह कार्य कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत किया गया, जिसमें गेल गैस मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल परामर्श और चश्मों का मुफ्त वितरण कर रोगियों को लाभान्वित किया गया। यह शिविर दो दिन 27 फरवरी और 28 फरवरी को जिगानी सीएनजी स्टेशन में भी आयोजित किया जाएगा।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. अशोक चव्हाण और डॉ. अशोक सीएस की टीम मौजूद रहती है। इनके अलावा डॉ. सत्या मेहरा, डेंटल सर्जन, सौरभ दुबे, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिवांगी मिश्रा, ईएनटी विशेषज्ञ, आकांक्षा चौहान, फिजियोथेरेपिस्ट, अंशिका और प्रीति ऑप्टोमेट्रिस्ट, आस्था राव, ईएनटी तकनीशियन, निधि सचान, सिद्धार्थ दिवाकर, अभिनय, चैत्रा बी, निवेदिता आर, चैत्रा पी शामिल हैं।
गेल गैस लिमिटेड महारत्न गेल (इंडिया) लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह कंपनी घरों, उद्योगों, वाणिज्यिक इकाइयों और परिवहन क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है। वहीं, नेशनल यूथ फाउंडेशन वंचितों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था है।