मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल
हाल में सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो सकती हैं
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं।
उन्होंने भाजपा के उप्र अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा ने कहा कि मैं हमेशा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित रही हूं।
बता दें कि अपर्णा यादव ने 2017 में लखनऊ कैंट से बतौर सपा उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ा था। वे भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी के सामने हार गई थीं।
हाल में सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो सकती हैं। वे मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। माना जा रहा है कि उनके भाजपा में आने के बाद चुनावी मुकाबला कड़ा और दिलचस्प होगा।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए