संत वेश में पाखंडी है शांतिसागर : तरुण सागर

संत वेश में पाखंडी है शांतिसागर : तरुण सागर

  • शांतिसागर ने कहा, लड़की की सहमति से बनाए थे संबंध

सीकर/सूरत। अपने कड़वे वचनों के लिए प्रख्यात जैन दिगम्बर संत तरुण सागर जी ने कहा है शांतिसागर संत वेश में पाखंडी है। ऐसे दुष्कर्मी को जैन समाज आदर्श नहीं मानता। तरुणसागरजी ने कहा कि किसी से एकंात में मिलना गलत नहीं है, मगर व्यवहार का ध्यान रखना जरुरी है। गौरतलब है कि सूरत में एक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में दिगम्बर संत शांतिसागर को पुलिस ने गिरफ्तार है और न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शांतिसागर ने मेडिकल जांच के दौरान लड़की द्वारा लगाए गए रेप के आरोपों से इनकार किया लेकिन 49 साल के मुनि ने कहा, उस दिन जो भी हुआ लड़की की रजामंदी से हुआ। डॉक्टर ने जब पूछा कि आप साधु हैं, फिर ऐसा क्यों किया? इस पर जैन मुनि ने सिर झुका लिया। शांति सागर ने मेडिकल के दौरान कहा, मैं लड़की को 5-6 महीने से पहचानता हूं। वह पहली बार मिलने के लिए अपने परिवार के साथ सूरत आई थी। टीमलियावाड नानपुरा धर्मशाला में लड़की की रजामंदी से उससे एक अक्टूबर को फिजिकल रिलेशन बनाए। शांतिसागर ने कहा कि उसने जीवन में पहली बार ऐसा किया। हालांकि मेडिकल के दौरान जरूरी सैंपल नहीं लिए जा सके। डॉक्टरों का कहना था कि शांति सागर तनाव में था इसलिए पुलिस उसे जांच के लिए बाद में लेकर आए।

गौरतलब है कि दिगंबर जैन संत होने की वजह से शांतिसागर कपड़े नहीं पहनते। इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल, कोर्ट में पेशी और जेल भेजने की प्रक्रिया के दौरान कपड़े पहनाए।

जेल में शनिवार और रविवार की रात शांति सागर तनाव से जूझते रहे और करवटें बदलकर उसकी रात गुजरी। जेल कर्मियों ने बताया कि रविवार की देर शाम तक वे सोए नहीं थे। इसी प्रकार शनिवार की अल सुबह तीन बजे से पांच बजे तक लेटे थे, लेकिन सोए नहीं थे। बाकी समय वह एक ही जगह बैठे रहे। यहां तक कि खाने पीने को लेकर भी शांति सागर को परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल जैन मुनि बिना लहसुन और प्याज का खाना खाते हैं। इसलिए शांतिसागर को बाहर का खाना देने की मांग की गई लेकिन कानूनी बाध्यता का हवाला देकर जेल प्रशासन ने उन्हें बाहर का खाना देने में असमर्थता जताई।

22 साल में गिरिराज बना था शांति सागर

शांतिसागर का असली नाम गिरिराज है। वह 22 साल की उम्र में मंदसौर में जैन संतों के संपर्क में आ गया। पढ़ाई बीच में छोड़ गिरिराज ने दीक्षा ली और शांतिसागर महराज बन गए। अब बलात्कार का आरोप लगने के बाद पुलिस का कहना है कि जल्द ही शांति सागर के सामान्य स्थिति में आने पर उसकी पौरुषत्व जांच की जाएगी। इस जांच में यह तय होगा कि वह शारीरिक संबंध बनाने लायक है या नहीं। हालांकि शांतिसागर ने कथित रूप से स्वीकार लिया है कि उसने लड़की की सहमति से संबंध बनाए थे जबकि लड़की ने जबरन यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

इस घटना के बाद जैन समाज वैचारित दृष्टि से दो वर्गों में बंट गया है। एक वर्ग कहता है कि जैन समाज की बदनामी हो रही है इसलिए इस मामले को कम से कम समाज के लोग तूल न दें जबकि दूसरा वर्ग मानता है कि ऐसी गंदी मछलियों के कारण ही पूरा समाज बदनाम होता है। समाज में जागृति के लिए इस घटना की अधिकाधिक लोगों तक जानकारी पहुंचनी जरुरी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,151 नए मामले, पांच महीनों में सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,151 नए मामले, पांच महीनों में सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा
देश में अभी 11,903 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है
चीन को कड़ा संदेश
राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी
कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटकः रिश्वत मामले में न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा
राजस्थान सरकार ‘अनुपयोगी’, भाजपा जीतेगी अगला विधानसभा चुनावः सीपी जोशी
राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहतेः भाजपा