पाकिस्तान: सहायक आयुक्त समेत 4 सरकारी अधिकारियों को बम से उड़ाया!

पाक को तगड़ा झटका

पाकिस्तान: सहायक आयुक्त समेत 4 सरकारी अधिकारियों को बम से उड़ाया!

Photo: PixaBay

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को हुए बम धमाके में एक सहायक आयुक्त समेत चार सरकारी अधिकारियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
अफगानिस्तान की सीमा से लगे बाजौर जिले की खार तहसील के मेला ग्राउंड के पास हुए इस धमाके में बाजौर जिले की नवागई तहसील के सहायक आयुक्त फैसल सुल्तान के वाहन को निशाना बनाया गया।

अन्य मृतकों की पहचान सहायक उपनिरीक्षक नूर हकीम, लेवी तहसीलदार वकील खान और कांस्टेबल रशीद के रूप में हुई है।

सुरक्षा बलों ने तुरंत क्षेत्र की घेराबंदी कर दी तथा तलाशी अभियान और हमले की जांच जारी है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार बैरिस्टर सैफ ने बम धमाके की निंदा करते हुए इसे अत्यंत दु:खद घटना करार दिया।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'सहायक आयुक्त और तहसीलदार सहित बहुमूल्य जीवन की हानि अत्यंत दुःखद है।'

उन्होंने कहा, 'हम राज्य विरोधी तत्त्वों को उनके नापाक मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे।'

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download