दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए

भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए

Photo: Google Map

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके सुबह करीब नौ बजे महसूस किए गए। भूकंप से इमारतें हिलने लगीं, जिससे भयभीत लोग बाहर निकलने लगे। हालांकि ये पंक्तियां लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Dakshin Bharat at Google News
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक भूकंप के झटकों से लोग घबरा गए और वे घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने फोन कर अपने परिचितों के हालचाल जाने और अपने अनुभव सोशल मीडिया पर भी साझा किए।

भूकंप के झटके नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए। इससे दफ्तरों में काम कर रहे लोग बाहर निकल आए। जब झटके थम गए, तब वे दोबारा अपने कार्यस्थलों पर लौटे। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने एक एडवाइजरी भी जारी की। उसके अनुसार, लोगों से कहा गया कि वे घबराएं नहीं। भूकंप के झटके आने पर इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। भूकंप के समय वाहन चला रहे हैं तो उसे किसी खुली जगह पर रोक लें।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु में छाएगा हाई लाइफ ब्राइड्स का जलवा बेंगलूरु में छाएगा हाई लाइफ ब्राइड्स का जलवा
ब्राइडल वस्त्र सुंदरता की अनूठी कहानी पेश करेंगे
मालेगांव मामले में अदालत के फैसले के बाद क्या बोलीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर?
कांग्रेस को 'सनातन धर्म' को बदनाम करने के लिए माफी मांगनी चाहिए: भाजपा
2008 मालेगांव मामला: विशेष अदालत ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी 7 आरोपियों को बरी किया
वस्तु का उपयोग विवेक से करें तो वह अमृत है: कमलमुनि कमलेश
तपस्या करने वाला मनुष्य ही अध्यात्म में विश्वास करता है: आचार्यश्री प्रभाकर
तीर्थंकर राह दिखाते हैं, खुद को चलकर लक्ष्य पर पहुंचना होगा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी