दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए
भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था
By News Desk
On
Photo: Google Map
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके सुबह करीब नौ बजे महसूस किए गए। भूकंप से इमारतें हिलने लगीं, जिससे भयभीत लोग बाहर निकलने लगे। हालांकि ये पंक्तियां लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक भूकंप के झटकों से लोग घबरा गए और वे घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने फोन कर अपने परिचितों के हालचाल जाने और अपने अनुभव सोशल मीडिया पर भी साझा किए।भूकंप के झटके नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए। इससे दफ्तरों में काम कर रहे लोग बाहर निकल आए। जब झटके थम गए, तब वे दोबारा अपने कार्यस्थलों पर लौटे। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने एक एडवाइजरी भी जारी की। उसके अनुसार, लोगों से कहा गया कि वे घबराएं नहीं। भूकंप के झटके आने पर इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। भूकंप के समय वाहन चला रहे हैं तो उसे किसी खुली जगह पर रोक लें।
About The Author
Related Posts
Latest News
सिद्दरामय्या ने केंद्र से कर्नाटक के गारंटी मॉडल को मान्यता देने आग्रह किया 05 Nov 2025 19:38:52
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page


