
सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने शिक्षण संस्थानों को 97 लाख रुपए दान में दिए
सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने शिक्षण संस्थानों को 97 लाख रुपए दान में दिए
कोलकाता/भाषा। पश्चिम बंगाल की एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने दावा किया है कि उन्होंने 2002 से राज्य के शिक्षण संस्थानों को 97 लाख रुपए दान में दिए हैं। 70 वर्षीया प्रोफेसर को पेंशन के रूप में प्रति माह 50,000 रुपए से अधिक मिलते हैं।
चित्रलेखा मलिक कोलकाता के बागुइती इलाके में एक मामूली फ्लैट में रहती हैं। उन्होंने रविवार को बताया कि वे आर्थिक सहायता की आवश्यकता होने पर शोधकर्ताओं की मदद करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, 97 लाख रुपए में से मैंने 50 लाख रुपए पिछले साल अपनी मातृसंस्था यादवपुर विश्वविद्यालय के अपने शोध मार्गदर्शक पंडित बिधुभूषण भट्टाचार्य की याद में दिया था।
शहर के राजा बाजार इलाके में स्थित विक्टोरिया संस्थान में संस्कृत की प्रोफेसर रहीं मलिक ने कहा कि उन्होंने अपने शोध मार्गदर्शक की पत्नी हेमवती भट्टाचार्य की याद में स्थापित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के मद में छह लाख रुपए दिए थे।
मलिक ने बताया कि उन्होंने अपना पहला दान 50,000 रुपए का किया था जो उन्होंने 2002 में विक्टोरिया संस्थान में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के सदस्यों के दौरे से पहले बुनियादी ढांचा विकास के लिए दिया था।
उन्होंने अपने माता-पिता के नाम पर हावड़ा में इंडियन रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर इंटीग्रेटेड मेडिसिन (आईआरआईआईएम) के लिए 31 लाख रुपए की बड़ी राशि दानस्वरूप दी थी।
मलिक ने बताया कि उन्होंने शेष रकम भी शिक्षा एवं गरीबों के कल्याण के लिए 2002 और 2018 के बीच विभिन्न संस्थानों को दी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List