बंदरों की शरारत बनी आफत, पटाखों से कर दिया धमाका, 3 घायल

बंदरों की शरारत बनी आफत, पटाखों से कर दिया धमाका, 3 घायल

blast by monkey

बंदरों ने कचरापात्र से पटाखों की थैली उठाई होगी। वे चंचलतावश उसे अपने साथ ले गए और थैली नीचे गिरने से पटाखों में धमाका हो गया।

फतेहपुर। यहां बंदरों की एक शरारत लोगों के लिए आफत बनकर आई। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में स्थित मनु पुरवा इलाके में बंदरों ने पटाखों से भरी थैली गिरा दी। इससे धमाका हुआ और तीन लोग घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Dakshin Bharat at Google News
इन पटाखों को चलाने के लिए किसी चीज से टकराना होता है। इसके बाद इनमें धमाका होता है। बंदरों को कहीं से पटाखों से भरी थैली मिल गई थी, जिसके बाद उन्होंने फेंका तो धमाका हो गया। इस घटना में स्थानीय निवासी गुलाब गुप्ता और उनका पांच साल का पोता सम्राट घायल हो गए। सम्राट उस वक्त स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान यह धमाका हुआ।

एक राहगीर भी हादसे की चपेट में आ गया। धमाके में घायल हुए इन तीनों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि बंदरों ने कचरापात्र से पटाखों की थैली उठाई होगी। वे चंचलतावश उसे अपने साथ ले गए और थैली नीचे गिरने से पटाखों में धमाका हो गया।

डॉक्टरों ने बताया कि तीनों घायलों की हालत में अब सुधार है। लोगों ने बंदरों की बढ़ती शरारतों के कारण उन्हें पकड़ने की मांग की है, ताकि फिर किसी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम और वन अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। अब बंदरों को पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़िए:
– एमबीबीएस में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. हिना ने ली दीक्षा, बनीं साध्वी श्री विशारदमाला
– सीरिया हमले से ख़फ़ा युवक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने की कर रहा था तैयारी!
– 13 साल के इस बच्चे के स्टार्टअप ने मचाई इंटरनेट पर धूम, 100 करोड़ का बनाया लक्ष्य

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download