अभिनंदन को हिरासत में लेने वाला पाकिस्तानी फौज का मेजर एक मुठभेड़ में ढेर!
पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

Photo: ISPR
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) में फौज और टीटीपी की जबर्दस्त मुठभेड़ हुई है। इसमें एक मेजर और एक लांस नायक की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुठभेड़ में ढेर हुए मेजर का नाम मोइज़ अब्बास शाह है। ऐसा दावा किया जाता है कि उक्त मेजर ने वर्ष 2019 में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लिया था।
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि मुठभेड़ में 11 आतंकवादी भी मारे गए हैं। वहीं, पाकिस्तानी फौज की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि यह ऑपरेशन अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर किया गया।बताया गया कि भीषण गोलीबारी में 11 आतंकवादी मारे गए और सात अन्य घायल हो गए। गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिक- मेजर मोइज़ अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान उल्लाह भी ढेर हो गए।
आईएसपीआर ने एक बयान में कहा, 'क्षेत्र में पाए जाने वाले किसी भी अन्य ... प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है।'
बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और इस्लामाबाद के बीच वर्ष 2022 के आखिर में संघर्ष विराम समझौता टूट जाने के बाद से पाकिस्तान के केपीके में आतंकवादी घटनाओं में जोरदार बढ़ोतरी हुई है।
टीटीपी और अन्य आतंकवादी समूहों ने हाल के महीनों में सरकारी अधिकारियों की हत्याओं और अपहरण के अलावा अक्सर सुरक्षा बलों के काफिले और चौकियों को निशाना बनाया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
