शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा पर निकले, रचा इतिहास
शुक्ला ने एक वीडियो संदेश जारी किया

Photo: @NASA YouTube Channel
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने बुधवार को एक्सिओम स्पेस के वाणिज्यिक मिशन के तहत तीन अन्य लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की अंतरिक्ष यात्रा पर निकलकर इतिहास रच दिया।
बहुप्रतीक्षित एक्सिओम-4 मिशन फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे आईएसएस के लिए प्रक्षेपित हुआ। इस दौरान दुनियाभर में आयोजित वॉच पार्टियों में उत्साह का माहौल रहा। लखनऊ में शुक्ला के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में भी पार्टी आयोजित की गई, जहां उनके माता-पिता ने इस ऐतिहासिक प्रक्षेपण को देखा।लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला, नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्निएव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा हैं, जो तीनों देशों की अंतरिक्ष में वापसी का प्रतीक है।
शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री बन गए। यह यात्रा राकेश शर्मा की वर्ष 1984 में तत्कालीन सोवियत संघ के सैल्यूट-7 अंतरिक्ष स्टेशन के हिस्से के रूप में कक्षा में आठ दिनों की यात्रा के 41 साल बाद हो रही है।
शुक्ला ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'भारत से शुभकामनाएं ... आप सभी आनंद लें।'
नासा ने एक बयान में कहा कि लक्षित डॉकिंग समय गुरुवार, 26 जून को भारतीय समयानुसार लगभग शाम 4.30 बजे है।