वर्ष 2018 में चुनौती कम, जारी रहेगा ऑपरेशन ऑल आउट : वैद
वर्ष 2018 में चुनौती कम, जारी रहेगा ऑपरेशन ऑल आउट : वैद
जम्मू। जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने शनिवार को कहा कि वर्ष २०१८ कम चुनौतीपूर्ण रहेगा क्योंकि घाटी में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आंतकवादियों को खदे़डने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान ’’ऑपरेशन ऑल आउट’’ तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य में पूरी तरह से शांति नहीं आ जाती। वैद ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पिछले एक साल में २०० से अधिक आंतकवादियों के मारे जाने से राज्य पर प़डने वाले संभावित असर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि कश्मीर की जनता बहुत जल्द शांति महसूस करेगी। उन्होंने कहा, ’’इस सफलता का श्रेय जवानों और सुरक्षा बलों के अधिकारियों को जाता है जिन्होंने अभियान के दौरान क़डी मेहनत की खासतौर पर जिन्होंने अपना जीवन कुर्बान किया।’’ बता दें कि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है। सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक २०० से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। पिछले साल सुरक्षाबलों की कार्रवाई में १६५ आतंकी मारे गए थे। इस साल आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्या ७७ है। जबकि पिछले साल आतंकियों से लोहा लेते वक्त ८८ सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। दरअसल पिछले साल ८ जुलाई को सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंक के ’’पोस्टर बॉय’’ हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को एक मुठभे़ड में मार गिराया था। उसके बाद घाटी में कई महीने तक हिंसक घटनाएं होती रहीं और गतिरोध की स्थिति बनी रही। खराब होते हालात के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया।