कांग्रेस द्वारा अवैध प्रवासियों के तुष्टीकरण की वजह से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ: हिमंत बिस्वा सरमा

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला

कांग्रेस द्वारा अवैध प्रवासियों के तुष्टीकरण की वजह से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ: हिमंत बिस्वा सरमा

Photo: himantabiswasarma FB Page

गुवाहाटी/दक्षिण भारत। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा अवैध प्रवासियों के तुष्टीकरण के कारण राज्य में 13,000 बीघा (4,300 एकड़ से ज्यादा) 'सत्र' (वैष्णव मठ) भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने इन वैष्णव मठों के लिए भूमि फिर से प्राप्त करने के लिए भाजपा नीत सत्तारूढ़ सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कांग्रेस सरकार ने अपने अवैध प्रवासी वोट बैंक को खुश करने के लिए स्वदेशी लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण 922 सत्र भूमि पर अतिक्रमण हो गया।'

उन्होंने कहा कि प्रमुख केंद्रों में हजारों बीघा सत्र भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, जिसमें बारपेटा में 7,137 बीघा (2,355.21 एकड़), नागांव में 2,583.79 बीघा (852.66 एकड़), बाजाली में 2,757.39 बीघा (909.94 एकड़) और लखीमपुर में 896.76 बीघा (295.94 एकड़) शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम उन्हें पुनः प्राप्त करने के मिशन पर हैं।' 

सरमा ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि सरकार राज्यभर में स्थित इन वैष्णव मठों के कल्याण की देखभाल के लिए एक स्थायी 'सत्र आयोग' स्थापित करेगी।

इन ऐतिहासिक संस्थाओं के मुद्दों का अध्ययन करने के लिए गठित अस्थायी सत्र आयोग की बैठक में सरमा ने कहा कि आयोग का स्थायी निकाय सत्रों को स्थायित्व प्रदान करने के लिए काम करेगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश