5वीं पंक्ति में सीट मिलने से नाराज शरद पवार नहीं पहुंचे मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में
On
5वीं पंक्ति में सीट मिलने से नाराज शरद पवार नहीं पहुंचे मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में
मुंबई/भाषा। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ‘तय प्रोटोकॉल’ के अनुरूप सीट नहीं मिलने के कारण शामिल नहीं हुए। पार्टी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पवार वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता हैं और वह मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।उन्होंने कहा कि पवार के कार्यालय कर्मियों ने पाया कि पवार को बैठने के लिए जो सीट दी गई है वह प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं है, इसलिए वे (शरद पवार) कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शरद पवार को पांचवीं पंक्ति में सीट दी गई थी।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

09 Jul 2025 11:56:00
Photo: @narendramodi X account