ईरान कब तक करेगा युद्धविराम का पालन?

राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान

ईरान कब तक करेगा युद्धविराम का पालन?

Photo: @Iran_GOV X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि देश तब तक युद्धविराम का पालन करेगा, जब तक कि इजराइल इसका उल्लंघन नहीं करता है।

Dakshin Bharat at Google News
मलयेशिया के प्रधानमंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत में पेजेशकियन ने कहा, 'यदि इजराइल युद्धविराम का उल्लंघन नहीं करता है, तो ईरान भी ऐसा नहीं करेगा।'

बता दें कि युद्धविराम के बाद ईरान के खिलाफ 12 दिनों के इज़राइली आक्रमण और इस्लामिक गणराज्य के जवाबी मिसाइल हमलों पर रोक लग गई है।

पेजेशकियन ने कहा कि इजराइलशासन और उसके समर्थकों को ईरानियों में असंतोष पैदा करने की उम्मीद थी। हालांकि, ईरानी लोगों ने दिखाया कि कुछ समस्याओं के बावजूद, वे दुश्मन के आक्रमण के खिलाफ़ एकजुट हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि इजराइली शासन ने ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता के दौरान ईरान पर हमला किया। यह गलत धारणा थी कि तेहरान में जवाब देने की क्षमता नहीं है और वह कुछ दिनों के भीतर आत्मसमर्पण कर देगा।

पेजेशकियन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 'इजराइली शासन और उसके समर्थक भी असंतोष भड़काने और ईरानी लोगों को संगठित करने पर निर्भर थे।'

उन्होंने ईरानी वैज्ञानिकों और आम लोगों पर इजराइली हमलों का मुद्दा उठाया। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा, 'जब इजराइली शासन अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में विफल रहा, तो अमेरिका ने सीधे तौर पर ईरान विरोधी अपराधों में भाग लिया और सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों के विपरीत, ईरानी परमाणु स्थलों पर हमला किया।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download