‘परिवार’ का रंग नहीं जमने पर विपक्ष साध रहा ईवीएम पर निशाना: नकवी

‘परिवार’ का रंग नहीं जमने पर विपक्ष साध रहा ईवीएम पर निशाना: नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली/भाषा। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दल ‘ईवीएम को कठघरे में खड़ा’ करके इस प्रयास में लगे हैं कि ‘परिवार का रंग नहीं जम रहा है तो प्रजातंत्र के रंग में भंग डाल दिया जाए’, लेकिन जनता लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी।

Dakshin Bharat at Google News
नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि लोकतंत्र में विश्वास करने वालों के लिए ‘जीत का ग्लैमर और हार की गरिमा’ एक ही सिक्के के दो पहलू होने चाहिए लेकिन कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दल एग्जिट पोल से हताश होकर भारत की चुनावी व्यवस्था को बदनाम कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उनके कुछ साथी राजनीतिक दल जिस तरह ‘आसन्न हार पर हो—हल्ला एवं प्रलाप’ कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि यह दल देश की लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक व्यवस्था को अपनी ‘सुविधा का साधन’ बनाना चाहते हैं।

नकवी ने कहा कि ईवीएम को लेकर लगातार अविश्वास का माहौल बनाने वाले राजनीतिक दल संसद में ईवीएम की विश्वसनीयता एवं चुनावी व्यवस्था पर बहस कर चुके हैं। तब ये दल न तो तर्क दे पाए, न ही तथ्य बयां कर सके।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि घंटों चली बहस के बाद कांग्रेस सहित उनके साथियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।

नकवी ने कहा कि उसके बाद कांग्रेस के एक नेता ईवीएम की विश्वसनीयता और भारतीय चुनाव व्यवस्था को बदनाम करने के लिए विदेशों में भी अभियान चलाने लगे। वहां भी नाकाम हुए लोग उच्चतम न्यायालय पहुंच गए, पर देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी फैसला कर दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘ईवीएम विलाप मंडली’ अब चुनाव के नतीजों से पहले भारतीय लोकतंत्र एवं चुनाव व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर अपनी ‘हार का बहाना’ तलाश कर रही है। दरअसल कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के ‘ईवीएम पर आरोप’ का मकसद है- ‘परिवार का रंग नहीं जम रहा है तो प्रजातंत्र के रंग में भंग डालो।’

उन्होंने कहा कि जनता से कटे राजनीतिक दलों का प्रामाणिक एवं पारदर्शी चुनाव व्यवस्था को बदनाम करने का प्रयास, वास्तव में भारतीय लोकतंत्र के मूल स्तंभ के प्रति दुनिया भर में सवाल उठाने की गहरी साजिश का हिस्सा है। लेकिन देश लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगा।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download