सुरक्षित बनाएं हवाई सफर

विमानों के सुरक्षा संबंधी पहलू पर खास ध्यान देना चाहिए

सुरक्षित बनाएं हवाई सफर

देश में फिर कोई विमान हादसा न हो

गुजरात के अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में 260 से ज्यादा लोगों की मौत होना अत्यंत दु:खद है। घटना स्थल की कुछ तस्वीरें तो ऐसी हैं, जिन्हें देखकर दिल दहल जाता है। यह दुर्घटना कई परिवारों को ऐसी अप्रिय यादें दे गई, जिन्हें वे भुला नहीं पाएंगे। उनके दु:ख में पूरा देश शामिल है। यह दुर्घटना क्यों हुई, कैसे हुई, क्या कोई तकनीकी खराबी आ गई या कोई बाह्य कारण था? ऐसे अनगिनत सवाल सबके मन में हैं। यह हाल के वर्षों में हुई सबसे बड़ी हवाई दुर्घटना है। इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। एअर इंडिया के इस विमान के साथ ऐसा क्या हुआ कि यह उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद जमीन पर आ गिरा? जब कोई विमान हवाईअड्डे से अगली उड़ान के लिए तैयार होता है तो उसकी जांच की जाती है। उसकी तकनीकी क्षमता का निरीक्षण करने के बाद ही उड़ने की अनुमति मिलती है। विमान के दोनों पायलट भी बहुत अनुभवी थे। उन्होंने इसे बचाने के लिए आखिर तक पूरी कोशिश की होगी। क्या विमान में इंजन फेलियर या कॉन्फिगरेशन एरर जैसी समस्या पैदा हुई? मेडे कॉल के तुरंत बाद संपर्क टूटना और विमान का संतुलन बिगड़ना किसी गंभीर त्रुटि की ओर संकेत करता है। एअर इंडिया के विमानों के रखरखाव को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। जिन यात्रियों ने उक्त विमान से पहले यात्रा की थी, उनका दावा है कि एसी और केबिन क्रू बटन काम नहीं कर रहे थे। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की सुरक्षा से जुड़े सवाल कई बार सुर्खियों में रहे हैं। क्या यह मॉडल डिज़ाइन और गुणवत्ता की ऐसी समस्याओं से जूझ रहा है, जिनकी ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया?

Dakshin Bharat at Google News
अब सोशल मीडिया पर कई लोग अपने अनुभव साझा कर रहे हैं कि उन्होंने तो पहले ही बता दिया था, लेकिन तब किसी ने उनके शब्दों को महत्त्व नहीं दिया। एक मशहूर यूट्यूबर का यह दावा भी कई सवाल खड़े करता है कि उन्होंने तीन महीने पहले अपने वीडियो में इसी विमान की हालत बयान की थी, लेकिन न तो किसी ने गंभीरता से लिया और न ही सुधार की दिशा में कोई कदम उठाया गया। उनका दावा है कि विमान से 'खड़-खड़' जैसी आवाज आ रही थी, रिक्लाइनर सीट ठीक नहीं थी। सहयात्रियों ने भी शिकायत की थी। इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसी तरह एक और यूट्यूबर का यह दावा सुरक्षा संबंधी इंतजामों पर सवाल उठाता है कि उन्होंने मई 2020 में किसी एअरलाइन के खिलाफ उड़ान सुरक्षा से जुड़ी गंभीर चिंताएं जताई थीं। जांच में खामियां पाई गईं और दो शीर्ष अधिकारियों को निलंबित किया गया। यूट्यूबर ने फ्लाइट ऑपरेशन्स से जुड़े एक अधिकारी की 'कार्यशैली' का जिक्र किया। क्या हमारे देश के विभिन्न हवाईअड्डों से उड़ान भर रहे कुछ विमानों में सुरक्षा संबंधी खामियां हैं? क्या संबंधित कंपनियां समय रहते उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही हैं? क्या लोगों के जीवन को जोखिम में डाला जा रहा है? देशवासी इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं। लोग विमानों से यात्रा करने के लिए किराया देकर टिकट खरीदते हैं। उनका इतना अधिकार तो बनता ही है कि विमान तकनीकी दृष्टि से पूरी तरह सक्षम और सुरक्षित हो। बेशक हवाई सफर के साथ कुछ जोखिम जुड़े होते हैं, लेकिन विमान के उचित रखरखाव, तकनीकी सुधार और अधिकारियों की सजगता से उन्हें कम किया जा सकता है। अब विमानों के सुरक्षा संबंधी पहलू पर खास ध्यान देना चाहिए। देश में फिर कोई विमान हादसा न हो।

यह भी पढ़ें: इंस्टा क्वीन कमल कौर के मामले में सामने आया बड़ा राज़!

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पुण्य जैसे ही कमजोर होता है, हम गलत पर गलत निर्णय लेते जाते हैं: डॉ. समकित मुनि पुण्य जैसे ही कमजोर होता है, हम गलत पर गलत निर्णय लेते जाते हैं: डॉ. समकित मुनि
'जब हम स्वयं को पहचान लेते हैं, तब संसार सागर में भटकना नहीं पड़ता'
संकल्प शक्ति से ही विकास यात्रा संभव है: कमलमुनि कमलेश
भक्त से भगवान बनने की यात्रा है भक्तामर: संतश्री वरुणमुनि
नवकार मंत्र का निरंतर जाप करने से मोक्ष की प्राप्ति संभव: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
अंकुश का काम करते हुए सबको नियंत्रण में रखते हैं सद्गुरु: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
आंखें ही मन का सबसे बड़ा दर्पण होती हैं: संतश्री ज्ञानमुनि
परमात्मा व प्रकृति से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्ति को जगाएं: सुधांशु महाराज