अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत

वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को कहा ...

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत

भारत ने अब तक 26 देशों के साथ 14 से अधिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) लागू किए हैं

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करने और उसे अंतिम रूप देने का प्रयास कर रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
अग्रवाल प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के मुख्य वार्ताकार भी हैं। इस समझौते के पहले चरण को वर्ष के अंत (सितंबर-अक्टूबर) तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे पहले, दोनों देश एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं।

अग्रवाल ने कहा कि भारत ने अब तक 26 देशों के साथ 14 से अधिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) लागू किए हैं।

उन्होंने यहां निर्यात लॉजिस्टिक्स पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'अब हम प्रमुख बाजारों के साथ भी एकीकरण कर रहे हैं ... हमने हाल ही में ब्रिटेन के साथ एक समझौता किया है, हम यूरोपीय संघ के साथ बातचीत के अग्रिम चरण में हैं, हम अमेरिका के साथ भी समझौते पर बातचीत कर उसे अंतिम रूप देने का प्रयास कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि भारत चिली और पेरू सहित लैटिन अमेरिकी देशों के साथ व्यापार समझौतों पर भी बातचीत कर रहा है।
 
उन्होंने कहा, 'हमने ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात के साथ व्यापार समझौता किया है। हम न्यूजीलैंड के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसलिए, अब विचार यह है कि हम दुनिया भर के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ बड़े पैमाने पर एकीकरण कर रहे हैं ... इससे भारत के लिए भी वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं का हिस्सा बनने के बड़े अवसर पैदा होंगे।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मथुरा-कोटा रेल खंड पर कवच 4.0 को स्थापित किया गया मथुरा-कोटा रेल खंड पर कवच 4.0 को स्थापित किया गया
रेल मंत्री ने 'आत्मनिर्भर भारत' दृष्टिकोण को बताया प्रेरणा
ट्रंप ने भारत पर इतना टैरिफ लगाने की घोषणा की
कर्नाटक: भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को लेकर 'दिवाली धमाका' की भविष्यवाणी की
गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े संगठन का प्रचार करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया
प्रधानमंत्री मोदी इस तारीख को 9.7 करोड़ किसानों को देंगे बड़ी सौगात
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सरकारी स्कूल के विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए
जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर लश्कर के 2 आतंकवादियों को सेना ने किया ढेर