नीयत में खोट, विश्वास पर चोट

कुछ लोग नौकरी पाने के बाद बैंक और ग्राहक, दोनों से धोखाधड़ी करते हैं

नीयत में खोट, विश्वास पर चोट

इससे ग्राहकों का विश्वास डगमगा जाता है

राजस्थान के कोटा में एक बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर द्वारा ग्राहकों के खातों से लगभग 4.58 करोड़ रुपए निकालकर शेयर बाजार में लगा देने की घटना आम लोगों के विश्वास पर गहरी चोट है। हाल के वर्षों में ऐसी कई घटनाएं सामने आईं, जिनमें बैंक के कर्मचारी ही ग्राहकों को चूना लगाते पाए गए। किसी ने ग्राहकों के खातों से रुपए निकालकर ऑनलाइन जुआ खेला, सट्टा लगाया, तो किसी ने बैंक खातों संबंधी महत्त्वपूर्ण जानकारी साइबर ठगों को सौंप दी। इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को सख्त सजा देने के अलावा बैंकों की कार्य प्रणाली में कई सुधार करने होंगे। एक ओर जहां कोई बैंक किसी व्यक्ति की योग्यता और कर्मठता देखकर उसे नौकरी देता है, उस पर विश्वास कर अपनी रकम और ग्राहकों से संबंधित जिम्मेदारी सौंपता है। वहीं, कुछ लोग नौकरी पाने के बाद बैंक और ग्राहक, दोनों से धोखाधड़ी करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि कुल कर्मचारियों की तुलना में उनकी तादाद बहुत कम होती है। बैंकों के ज्यादातर कर्मचारी खूब मेहनत करते हुए अपने कर्तव्य निभाते हैं। भारत को दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान है। अगर लाखों कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों में से दो-चार भी ऐसे निकल आएं, जो जल्द धनवान बनने के लिए खातों में सेंध लगाते हों, तो ग्राहकों का विश्वास डगमगा जाता है। जब एक बार यह जानकारी बाहर आ जाती है कि फलां बैंक शाखा के कर्मचारी ने ग्राहकों के धन पर हाथ साफ कर दिया तो उस व्यक्ति से ज्यादा बैंक की प्रतिष्ठा को नुकसान होता है।  

यह भी पढ़िए: कौन था आईएसआई का ब्रिगेडियर 'बिल्ला', जिसे बुढ़ापे में बेघर होना पड़ा?

Dakshin Bharat at Google News
नवंबर 2021 में हिमाचल प्रदेश में एक बैंक शाखा के मैनेजर का मामला खूब चर्चा में रहा था, जिसने ग्राहकों के खातों से रुपए निकालकर ऑनलाइन जुआ खेला और शेयर बाजार में भी निवेश कर दिया था। उस पर एक करोड़ रुपए की हेराफेरी करने का आरोप लगा था। उसे जुआ खेलने का ऐसा चस्का लगा कि अपनी जमा-पूंजी भी हार गया था। दिसंबर 2021 में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कार्यरत एक बैंक कैशियर ने ग्राहकों के खातों से लाखों रुपए निकालकर ऑनलाइन जुआ खेला था। उसे भारी नुकसान हुआ तो जहरीला पदार्थ खा लिया। दिसंबर 2022 में केरल में एक शाखा मैनेजर को गिरफ्तार किया गया, जिसने बैंक में करोड़ों रुपए का घोटाला किया था। पता चला कि खाताधारक बैंक शाखा में रकम जमा कराते रहे, जबकि मैनेजर साहब उससे ऑनलाइन जुआ खेलते रहे! फरवरी 2023 में बिहार के नवादा में एक बैंक मैनेजर की लाश मिली थी। जब मामले की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि मैनेजर ऑनलाइन जुआ खेलने का शौकीन था। वह इस वजह से भारी कर्ज में डूब गया और गलत कदम उठा लिया था। फरवरी 2023 में कर्नाटक के हावेरी कस्बे में एक बैंक शाखा के सहायक मैनेजर को 2.36 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसने भी ऑनलाइन जुआ खेला था। सितंबर 2024 में राजस्थान के अलवर की एक बैंक शाखा का विचित्र मामला सामने आया था, जिसमें महिला कर्मचारी पर 99 लाख रुपए अपने रिश्तेदारों और परिचितों के खातों में अवैध तरीके से डालने का आरोप लगा था। पता चला कि उस कर्मचारी का पति जुआरी था, जो बड़ी रकम हार गया था। मार्च 2025 में मध्य प्रदेश के बैतूल में एक बैंक शाखा के ग्राहकों में उस समय हड़कंप मच गया, जब उन्हें पता चला कि कुछ कर्मचारियों ने खातों से रुपए निकालकर आईपीएल में सट्टा लगा दिया। इन मामलों के साथ संबंधित बैंक कर्मचारियों की जुआ-सट्टा खेलने और जल्द धनवान बनने की ख्वाहिश जुड़ी दिखाई देती है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बैंकों को आंतरिक सुरक्षा प्रणाली मजबूत करने के साथ ही ऐसे कर्मचारियों को लेकर खास सावधानी बरतनी होगी, जिन्हें जुआ-सट्टा खेलने की आदत है। जिस व्यक्ति को इन बुराइयों का चस्का लग जाता है, वह मौका लगने पर धोखा भी दे सकता है। बैंकों को इस संबंध में सख्त नियम बनाकर अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा करनी चाहिए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान
खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र
ईरानी मीडिया का दावा- 'युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई, ट्रंप बोल रहे झूठ'
सिद्दरामय्या दिल्ली में राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे
किशोर व युवा वर्ग से तय होगी देश के भविष्य की दिशा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
सिंध: जबरन धर्मांतरण, एक गंभीर त्रासदी
अमेरिकी हमला: युद्ध समाप्त या नई शुरुआत?
हवाई हमलों के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी ... 'तो कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा जवाब'