इजराइल के हमलों से ईरान के 900 से ज्यादा लोगों की मौत
कहा- 'देश युद्ध के मैदान में मजबूती से खड़ा रहा'

Photo: @Khamenei_fa X account
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान की न्यायपालिका का कहना है कि देश के खिलाफ अमेरिका समर्थित इजराइली आक्रमण में मरने वालों की संख्या 900 से ज्यादा हो गई है।
फोरेंसिक मेडिसिन संगठन के नवीनतम आंकड़ों का हवाला देते हुए, न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने कहा कि ईरान के खिलाफ इजराइल द्वारा छेड़े गए 12-दिवसीय युद्ध के दौरान 935 मृतकों की पहचान की गई, जिनमें 38 बच्चे और 102 महिलाएं शामिल हैं।एविन जेल पर हुए हमले में 79 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश कैदियों के परिवार के सदस्य, सहायता कर्मी और एविन जेल के कर्मचारी थे।
तेहरान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया ने थोपे गए युद्ध को देखा और देखा कि आक्रमण की शुरुआत करने वाला इजराइली शासन था। सभी ने देखा कि बातचीत के बीच में ईरान पर हमला किया गया और देश ने वैध तरीके से अपना बचाव किया और युद्ध के मैदान में मजबूती से खड़ा रहा।'
'यह भी स्पष्ट था कि अमेरिका और इजराइली शासन ने ... अंतरराष्ट्रीय कानून के मौलिक सिद्धांतों का उल्लंघन किया, सभी रेड लाइन्स को पार किया, ऐतिहासिक अपराध किए और ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु सुविधाओं पर हमला किया - इसके बावजूद कि ईरान परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) का सदस्य है।'
उन्होंने यह भी कहा कि ईरान ने किसी भी संभावित आक्रमण की स्थिति में दुश्मन को आवश्यक और उचित जवाब देने के लिए अपनी तत्परता और सतर्कता बनाए रखी है।