चंडीगढ़ के मनोरोग अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
यही ईमेल देश के कई अस्पतालों को मिल चुका है
By News Desk
On
Photo: @ChdPol X account
चंडीगढ़/दक्षिण भारत। चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित एक मनोरोग अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. अपराजिता लुबाना ने बताया कि ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। इमारत को खाली करा लिया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस जांच जारी है और बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है। यही ईमेल देश के कई अस्पतालों को मिला है।
वहीं, डीएसपी ऑपरेशन एवं सुरक्षा अमराव सिंह ने कहा कि हमने पूरी इमारत की तलाशी ली है और कुछ भी नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते की दो टीमों ने तलाशी अभियान चलाया है। दस्ते ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सबकुछ साफ है।
About The Author
Related Posts
Latest News
संभल प्रशासन 24 नवंबर की हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर लगाएगा
05 Dec 2024 13:40:31
Photo: districtmagistratesambhal FB Page