सिद्दरामय्या ने काबिनी बांध के जीर्णोद्धार के लिए राशि की घोषणा की
सिद्दरामय्या ने कहा कि वे हर साल काबिनी नदी में अर्घ्य देते हैं
 
                                                 Photo: @siddaramaiah X account
मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने रविवार को काबिनी नदी को ‘बागीना’ (एक पारंपरिक भेंट) अर्पित किया। उन्होंने कहा कि बांध के जीर्णोद्धार के लिए 32.25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही क्षेत्र के लिए कई सिंचाई और विकास परियोजनाएं भी मंजूर की गई हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए सिद्दरामय्या ने कहा कि वे हर साल काबिनी नदी में अर्घ्य देते हैं। इस नदी से 1.13 लाख एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि की सिंचाई होती है। उन्होंने याद दिलाया कि नदी पर बांध 51 वर्ष पहले बनाया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब इसके सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण का काम शुरू कर दिया है।उन्होंने कहा, 'नवीनीकरण कार्य के लिए 32.25 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।' उन्होंने कहा कि केआरएस बांध के पास प्रतिष्ठित वृंदावन गार्डन के समान एक उद्यान विकसित करने की भी योजना है।
एचडी कोटे तालुका में कबिनी के आसपास तारका जलाशय नहर और अन्य सिंचाई प्रणालियों के आधुनिकीकरण के लिए भी प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं।
https://twitter.com/siddaramaiah/status/1946869377485418806
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, जो इस अवसर पर उपस्थित थे, ने कहा कि बांध सुरक्षा पर तकनीकी समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद, राज्यभर में बांध मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
शिवकुमार ने कहा, 'तुंगभद्रा जलाशय के एक द्वार के क्षतिग्रस्त होने के बाद हमने समिति का गठन किया था। हम इसकी सिफारिशों के आधार पर कार्रवाई करेंगे।'
उन्होंने कहा, 'इस साल, काबिनी नदी दो साल में पहली बार पूरी तरह से भर गई है। इसने कई सालों तक कम बारिश के दौरान भी इस क्षेत्र का साथ दिया है। हमारे विधायकों ने क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।'


 
                  
          
          
          
         

 
             
                 
                 
                 
                 
                 
                