तमिलनाडु की जनता द्रमुक के झूठे नाटकों पर विश्वास नहीं करेगी: डॉ. एल मुरुगन

कहा- विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन भारी जीत हासिल करेगा

तमिलनाडु की जनता द्रमुक के झूठे नाटकों पर विश्वास नहीं करेगी: डॉ. एल मुरुगन

Photo: @DrLMurugan X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर शनिवार को हमला बोला। उन्होंने कहा कि द्रमुक सांसदों ने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया कि वह लोगों को कष्ट देने वाले क्रूर शासन को छिपा रही है!

Dakshin Bharat at Google News
डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि तमिलनाडु की जनता द्रमुक के झूठे नाटकों पर विश्वास नहीं करेगी। जनता के टैक्स का पैसा लूटने वालों को केंद्र सरकार की आलोचना करने का कोई हक नहीं है।

डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि साल 2026 के विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन भारी जीत हासिल करेगा और तमिलनाडु के लोगों द्वारा चाहा गया सुशासन देगा।

डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि जनता का पैसा गबन करके आराम की जिंदगी जीने वाली द्रमुक को अपनी गलतियों की सजा के तौर पर करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

बता दें कि इससे पहले डॉ. एल मुरुगन ने द्रमुक की आलोचना करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है। उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु की जनता चुनावों में 'क्रूर द्रमुक' शासन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

लाल किला मामला: संदिग्धों ने सामग्री खरीदने के लिए जुटाए थे इतने रुपए! लाल किला मामला: संदिग्धों ने सामग्री खरीदने के लिए जुटाए थे इतने रुपए!
उमर और मुज़म्मिल के बीच धन के प्रबंधन को लेकर मतभेद था?
एनआईए ने अलकायदा आतंकी साजिश मामले में 5 राज्यों में छापे मारे
लाल किला धमाका: सुरक्षा एजेंसियां ​​संदिग्धों से जुड़ी तीसरी कार की तलाश में जुटीं!
आईटीआई लि. ने 'केरल सवारी 2.0' को लॉन्च करने के लिए राज्य सरकार से हाथ मिलाया
दिल्ली धमाका मामले में डॉ. उमर के बारे में डीएनए परीक्षण से हुआ बड़ा खुलासा
बिहार: सही साबित होंगे एग्जिट पोल्स?
दिल्ली धमाका: अल फलाह विश्वविद्यालय ने पूरे घटनाक्रम पर क्या कहा?