तमिलनाडु की जनता द्रमुक के झूठे नाटकों पर विश्वास नहीं करेगी: डॉ. एल मुरुगन

कहा- विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन भारी जीत हासिल करेगा

तमिलनाडु की जनता द्रमुक के झूठे नाटकों पर विश्वास नहीं करेगी: डॉ. एल मुरुगन

Photo: @DrLMurugan X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर शनिवार को हमला बोला। उन्होंने कहा कि द्रमुक सांसदों ने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया कि वह लोगों को कष्ट देने वाले क्रूर शासन को छिपा रही है!

Dakshin Bharat at Google News
डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि तमिलनाडु की जनता द्रमुक के झूठे नाटकों पर विश्वास नहीं करेगी। जनता के टैक्स का पैसा लूटने वालों को केंद्र सरकार की आलोचना करने का कोई हक नहीं है।

डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि साल 2026 के विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन भारी जीत हासिल करेगा और तमिलनाडु के लोगों द्वारा चाहा गया सुशासन देगा।

डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि जनता का पैसा गबन करके आराम की जिंदगी जीने वाली द्रमुक को अपनी गलतियों की सजा के तौर पर करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

बता दें कि इससे पहले डॉ. एल मुरुगन ने द्रमुक की आलोचना करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है। उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु की जनता चुनावों में 'क्रूर द्रमुक' शासन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

वियतनामी युद्ध में अमेरिका को मात देने में कु ची सुरंगों ने निभाई अहम भूमिका वियतनामी युद्ध में अमेरिका को मात देने में कु ची सुरंगों ने निभाई अहम भूमिका
.. श्रीकांत पाराशर .. वियतनाम देश को आजादी किसी ने थाली में सजाकर पेश नहीं की थी बल्कि वियतनामी सैनिकों...
देवेगौड़ा ने ट्रंप पर साधा निशाना- 'किसी राष्ट्राध्यक्ष को इतना अस्थिर और असभ्य नहीं देखा'
इस तारीख को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव
दुष्कर्म मामले में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार
मोदी के नेतृत्व में देश के रेलवे ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बढ़ाए जा रहे कदम: डॉ. एल मुरुगन
मानव धर्म ही धर्म का सर्वश्रेष्ठ स्वरूप है: आचार्यश्री प्रभाकर
पुण्य की बदौलत सत्ता, संपत्ति और सफलताएं मिलती हैं: आचार्यश्री विमलसागरसूरी