तमिलनाडु की जनता द्रमुक के झूठे नाटकों पर विश्वास नहीं करेगी: डॉ. एल मुरुगन
कहा- विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन भारी जीत हासिल करेगा

Photo: @DrLMurugan X account
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर शनिवार को हमला बोला। उन्होंने कहा कि द्रमुक सांसदों ने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया कि वह लोगों को कष्ट देने वाले क्रूर शासन को छिपा रही है!
डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि तमिलनाडु की जनता द्रमुक के झूठे नाटकों पर विश्वास नहीं करेगी। जनता के टैक्स का पैसा लूटने वालों को केंद्र सरकार की आलोचना करने का कोई हक नहीं है।डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि साल 2026 के विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन भारी जीत हासिल करेगा और तमिलनाडु के लोगों द्वारा चाहा गया सुशासन देगा।
https://twitter.com/DrLMurugan/status/1946510451707453832
डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि जनता का पैसा गबन करके आराम की जिंदगी जीने वाली द्रमुक को अपनी गलतियों की सजा के तौर पर करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
बता दें कि इससे पहले डॉ. एल मुरुगन ने द्रमुक की आलोचना करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है। उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु की जनता चुनावों में 'क्रूर द्रमुक' शासन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
About The Author
Latest News
