मौका-मुआयना करने के लिए प्रज्ज्वल रेवन्ना को उनके घर लाया गया
हासन से बतौर राजग उम्मीदवार लोकसभा चुनाव हार चुके हैं प्रज्ज्वल
By News Desk
On
Photo: @iPrajwalRevanna X account
हासन/दक्षिण भारत। निलंबित जद (एस) नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना को विशेष जांच दल (एसआईटी) शनिवार को मौका-मुआयना करने के लिए हासन जिले के होलेनरसिपुरा स्थित उनके घर ले गया।
हासन से बतौर राजग उम्मीदवार लोकसभा चुनाव हार चुके प्रज्ज्वल कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के गंभीर मामलों का सामना कर रहे हैं।उनके पिता होलेनरसीपुरा के विधायक एचडी रेवन्ना और मां भवानी रेवन्ना एक महिला के अपहरण से संबंधित मामले में जमानत पर बाहर हैं, जिसका कथित तौर पर प्रज्ज्वल द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया था।
इसके मद्देनजर सावधानी के तौर पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। काली टी-शर्ट और चेहरे पर मास्क पहने प्रज्ज्वल 27 अप्रैल के बाद पहली बार अपने आवास पहुंचे।
कथित तौर पर महिलाओं का यौन शोषण करने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद वे जर्मनी चले गए थे। प्रज्ज्वल को 31 मई को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था।
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


