किसानों का विरोध प्रदर्शनः दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों के कई गेट बंद किए गए

ये स्टेशन बंद नहीं हैं और यात्रियों को अन्य द्वारों से प्रवेश और निकास की अनुमति है

किसानों का विरोध प्रदर्शनः दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों के कई गेट बंद किए गए

Photo: @officialdmrc FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के मार्च के मद्देनजर मंगलवार सुबह दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशनों पर एक या इससे ज्यादा गेट बंद कर दिए गए।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि ये स्टेशन बंद नहीं हैं और यात्रियों को अन्य द्वारों से प्रवेश और निकास की अनुमति है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गेट बंद कर दिए गए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कई गेट बंद कर दिए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को खान मार्केट मेट्रो स्टेशन का एक गेट भी बंद कर दिया गया है।

प्रदर्शनकारी किसानों को उनके मार्च के दौरान शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए सिंघू, टिकरी और गाजीपुर में राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को सील करने के लिए बहुस्तरीय बैरिकेडिंग के अलावा पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download