ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा के खिलाफ याचिका पर वाराणसी की अदालत इस तारीख को करेगी सुनवाई

पुजारी सोमनाथ व्यास साल 1993 तक वहां पूजा-अर्चना करते थे

ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा के खिलाफ याचिका पर वाराणसी की अदालत इस तारीख को करेगी सुनवाई

Photo: PixaBay

वाराणसी/दक्षिण भारत। वाराणसी की एक अदालत ने मस्जिद के एक तहखाने में हाल ही में दी गई ‘पूजा’ करने की अनुमति के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार को 15 फरवरी की तारीख तय की है। हिंदू पक्ष के वकील ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
अधिवक्ता एमएम यादव ने कहा कि उन्होंने जिला न्यायाधीश अनिल कुमार के समक्ष कहा कि चूंकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 12 फरवरी को मामले की सुनवाई होनी है, इसलिए अब जिला अदालत में इसकी सुनवाई का कोई मतलब नहीं है।

इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई 15 फरवरी के लिए टाल दी। वाराणसी जिला अदालत द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में हिंदू पूजा-पाठ की अनुमति देने के खिलाफ पिछले शुक्रवार को अपील दायर करने के अलावा, अंजुमन इंतजामिया ने इसके खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में भी एक आवेदन दायर किया था।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को उस याचिका पर सुनवाई 12 फरवरी के लिए टाल दी थी, जिसमें वाराणसी जिला अदालत के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद के एक तहखाने में हिंदू पूजा-पाठ की अनुमति दी गई थी।

न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने ज्ञानवापी मस्जिद समिति की अपील पर हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को सुना और मामले को 12 फरवरी के लिए पोस्ट कर दिया।

उच्चतम न्यायालय द्वारा वाराणसी जिला अदालत के आदेश के खिलाफ उसकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करने और उसे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए कहने के कुछ ही घंटों के भीतर मस्जिद समिति ने 2 फरवरी को उच्च न्यायालय का रुख किया था।

वाराणसी जिला अदालत ने 31 जनवरी को फैसला सुनाया था कि एक पुजारी ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में मूर्तियों के सामने प्रार्थना कर सकता है।

याचिका के अनुसार, पुजारी सोमनाथ व्यास साल 1993 तक वहां पूजा-अर्चना करते थे, जब अधिकारियों ने तहखाने को बंद कर दिया था।

सोमनाथ व्यास के नाना शैलेन्द्र कुमार पाठक ने वहां देवताओं की पूजा का अधिकार मांगा था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर...
बेंगलूरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय में क्या कहा?
आत्मा ही कर्मों की कर्ता और भोक्ता है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
तप में तपने वाला तपस्वी कालजयी बनता है: साध्वीश्री पावनप्रभा
'चिंतन से जीवन परिवर्तन होता है और परिवर्तन ही प्रगति का कारण है'
संयमी साधु-संतों के दर्शन से कष्ट नष्ट हो जाते हैं: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
यह दुश्चक्र तोड़ें