कर्नाटक सरकार सूखा प्रभावित तालुकों की घोषणा पर 4 सितंबर को फैसला करेगी: सिद्दरामैया

इस साल कम बारिश हुई है

कर्नाटक सरकार सूखा प्रभावित तालुकों की घोषणा पर 4 सितंबर को फैसला करेगी: सिद्दरामैया

जून में बारिश में करीब 56 प्रतिशत की कमी रही

बागलकोट/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार कम बारिश से जूझ रहे तालुकों को सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने पर 4 सितंबर को फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि 113 तालुकों की पहचान पहले ही सूखे से प्रभावित के रूप में की जा चुकी है और 73 और तालुकों को सूची में जोड़ा जा सकता है, जहां संयुक्त सर्वेक्षण किया जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
सिद्दरामैया ने कहा, 'इस साल कम बारिश हुई है। जून में बारिश में करीब 56 प्रतिशत की कमी रही। फिर जुलाई में लगभग सामान्य बारिश हुई, लेकिन अगस्त में फिर बारिश में कमी हुई।'

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सूखे की स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य के राजस्व मंत्री के नेतृत्व में एक कैबिनेट उप-समिति है, जिसकी तीन बैठकें हो चुकी हैं और वे एक बार फिर 4 सितंबर को बैठक कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सूखे के लिए 113 तालुकों की पहचान की गई है और संयुक्त सर्वेक्षण किया जा रहा है। 4 सितंबर को नियमानुसार सूखाग्रस्त घोषित करने पर फैसला आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक अन्य 73 तालुक भी सूखे का सामना कर रहे हैं, इसलिए वहां भी संयुक्त सर्वेक्षण का आदेश दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इन्हें भी सूखाग्रस्त घोषित करने पर निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखे की घोषणा के बाद सूखा प्रभावित तालुकों की सहायता के लिए केंद्र सरकार को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। केंद्र सबमिशन के बाद सर्वेक्षण करने के लिए एक समिति भेजेगा, और एक बार जब वे रिपोर्ट जमा कर देंगे, तो राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) दिशा-निर्देशों के अनुसार धन जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा, राज्य सरकार इस अनुदान से राहत कार्य चलाएगी। इसके अलावा, राज्य सरकार राहत कार्यों के लिए धन भी आवंटित करेगी।

यह देखते हुए कि साल 2020 के बाद से एनडीआरएफ मानदंडों में कोई संशोधन नहीं हुआ है, सिद्दरामैया ने कहा कि एनडीआरएफ दिशा-निर्देशों को संशोधित करने और राज्यों को अधिक मुआवजा देने के लिए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पाक ने 3 युद्ध और हजारों आतंकी हमले करके सिंधु जल संधि की भावना का उल्लंघन किया: भारत पाक ने 3 युद्ध और हजारों आतंकी हमले करके सिंधु जल संधि की भावना का उल्लंघन किया: भारत
संयुक्त राष्ट्र/दक्षिण भारत। भारत ने सिंधु जल संधि पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दुष्प्रचार की कड़ी आलोचना की और...
साइबर ठगी का फैलता जाल
47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम