कर्नाटक की कांग्रेस सरकार 5 साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी: सिद्दरामय्या
इस दौरान उनके साथ शिवकुमार भी थे

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार पांच साल तक 'चट्टान की तरह मजबूत' रहेगी। उन्होंने कहा कि उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच अच्छे संबंध हैं।
उन्होंने भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा, क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि वे इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध मैसूरु दशहरा समारोह का उद्घाटन नहीं करेंगे। उन्होंने भाजपा नेताओं को 'झूठ बोलने में विशेषज्ञ' बताया।ये टिप्पणियां इस वर्ष के अंत में कर्नाटक में संभावित नेतृत्व परिवर्तन के बारे में नए सिरे से लगाई जा रहीं अटकलों के बीच आई हैं।
सिद्दरामय्या ने संवाददाताओं से कहा, 'यह सरकार पांच साल तक 'बंदे' (चट्टान) की तरह मजबूत रहेगी।' इस दौरान उनके साथ शिवकुमार भी थे, जिन्हें उनके समर्थक अक्सर 'बंदे' कहते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके और शिवकुमार के बीच अच्छे संबंध हैं, सिद्दरामय्या ने कहा, 'हमारे बीच अच्छे संबंध हैं।' इसके बाद उन्होंने एकजुटता के संकेत के तौर पर शिवकुमार का हाथ पकड़ा और ऊपर उठाया। उनके बीच दरार पैदा करने की कोशिशों के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम दूसरों की बात नहीं सुनते।' शिवकुमार ने सहमति में सिर हिलाया।
जब उनसे पूछा गया कि भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि वे इस साल मैसूरु दशहरा समारोह का उद्घाटन करने वाले मुख्यमंत्री नहीं होंगे, तो सिद्दरामय्या ने सवाल मीडिया की ओर मोड़ दिया।
जब पत्रकारों ने कहा कि उन्हें लगता है कि वे मुख्यमंत्री के तौर पर इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'तो ठीक है। भाजपा के नेता झूठ बोलने में माहिर हैं। यह दावा करने वाले श्रीरामुलु कितनी बार हारे हैं? वे संसद और विधानसभा दोनों चुनाव हार गए। जो व्यक्ति लगातार हारता रहता है, वह भविष्यवाणी कैसे कर सकता है?'