निर्वाचन आयोग का दल चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज करेगा मिजोरम का दौरा

निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेंगे

निर्वाचन आयोग का दल चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज करेगा मिजोरम का दौरा

मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है

आइजोल/भाषा। भारत निर्वाचन आयोग का 20 सदस्यीय दल मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को आइजोल पहुंचेगा।

निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेंगे।

निर्वाचन आयोग का दल मिजोरम के दौरे पर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा। वे राज्य की प्रमुख शख्सियतों, दिव्यांग मतदाताओं और युवाओं से भी बातचीत करेंगे।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में अक्टूबर तथा नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। आयोग ने छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले सप्ताह राज्य का दौरा किया था।

मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के 27 सदस्य, मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के छह जबकि कांग्रेस के पांच और भारतीय जनता पार्टी का एक विधायक है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List