‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आम चुनावों पर कितना होगा असर? भाजपा नेता ने दिया यह जवाब

‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आम चुनावों पर कितना होगा असर? भाजपा नेता ने दिया यह जवाब

कोलकाता/भाषा। पत्रकार से नेता बने एमजे अकबर ने कहा है कि शासन की गुणवत्ता 2024 के आम चुनाव के परिणाम तय करेगी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अभियान का चुनाव के नतीजों पर खास असर नहीं पड़ेगा।

नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में पहले मंत्री रह चुके अकबर ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत मिले जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाए जाने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन बढ़ा है।

अकबर ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में कुछ ‘कड़े फैसले’ लिए और अपने दूसरे कार्यकाल में भी उन्होंने इसे जारी रखा। उन्होंने कहा कि अगला आम चुनाव ‘सुशासन के आधार पर जीता जाएगा, न कि यात्राओं के आधार पर।’

जानेमाने पत्रकार अकबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे। अकबर ने कहा, ‘मेरे लिए शासन का बुनियादी एवं केंद्रीय तथ्य यह है कि किसी ने गरीबों के लिए क्या किया और इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य सरकारों से काफी आगे हैं।’

उन्होंने कहा कि संविधान में कहा गया है कि गरीबी को दूर करना होगा और मोदी इसे दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, ‘ढाई साल तक कोविड-19 महामारी जैसे संकट के दौरान गरीबों को इस प्रभाव से बचाने की उपलब्धि को देखिए ...।’

उन्होंने कांग्रेस के ‘जन-समर्थक’ कार्यों के दावे पर तंज कसते हुए पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि क्या वह स्थिर सरकार दे सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘आपको न केवल शासन के संदर्भ में परिणाम देना होता है, बल्कि आपको लोगों को यह भी बताना होता है कि आप एक स्थिर, विश्वसनीय और ऐसी सरकार लाने में सक्षम हैं, जो अपना कार्यकाल पूरा कर सके।’

उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर कहा, ‘कोई भी सीमा पार आतंकवाद को खत्म नहीं कर सकता, जिसे एक अन्य देश बढ़ावा देता है और जो अब उसकी आधिकारिक नीति बन गई है, इसलिए इसके खत्म होने की उम्मीद करना काफी ज्यादा हो जाएगा, लेकिन तथ्यों को देखें तो पर्यटन अपने अभूतपूर्व चरम पर है।’

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस एक ऐसी बेल, जिसकी अपनी न कोई जड़ और न जमीन है: मोदी कांग्रेस एक ऐसी बेल, जिसकी अपनी न कोई जड़ और न जमीन है: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है
जो वोटबैंक के लालच के कारण रामलला के दर्शन नहीं करते, उन्हें जनता माफ नहीं करेगी: शाह
इंडि गठबंधन वालों को इस चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे: मोदी
नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दस वर्ष बाद भी बरकरार है: विजयेन्द्र येडीयुरप्पा
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के भारत दौरे के बारे में आई बड़ी खबर
आ गए संशोधित आंकड़े, तमिलनाडु में इतना हुआ मतदान
डीपफेक की खतरनाक डगर