पहली बार डोपिंग मामले में फंसी संजीवनी दो साल के लिए निलंबित
On
पहली बार डोपिंग मामले में फंसी संजीवनी दो साल के लिए निलंबित
नई दिल्ली/भाषा। भारत की लंबी दूरी की धाविका संजीवनी जाधव को डोपिंग रोधी मामले का उल्लंघन करने के आरोप में अखिल भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एआईएफएफ) की एथलेटिक्स इंटिग्रिटी इकाई (एआईयू) ने दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।
तेइस साल की इस खिलाड़ी ने 2019 एशियाई चैम्पियनशिप के 10,000 मीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और इसी टूर्नामेंट के 2017 सत्र में 5000 मीटर में भी यह पदक हासिल किया था।एआईयू ने गुरुवार को दिए फैसले में कहा कि इस एथलीट ने पहली पर डोपिंग से जुड़ा उल्लंघन किया है जिससे 29 जून, 2018 के बाद से सभी स्पर्धाओं में उनके नतीजों को रद्द कर दिया गया। उनकी निलंबन की अवधि 29 जून, 2018 से लागू रहेगी। एआईयू ने कहा, एथलीट ने डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने की सजा को स्वीकार कर लिया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

09 Jul 2025 10:17:08
आचार्य ने कहा कि हम जन-जन को जगाने का दृढ़ संकल्प लेकर गदग आए हैं