बधाई हो कॉमेडी फिल्म को मिली जबरदस्त ओपनिंग
बधाई हो कॉमेडी फिल्म को मिली जबरदस्त ओपनिंग
मुंबई/एजेन्सीआयुष्मान खुाराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव की गुरुवार को रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ’’बधाई हो’’ को पहले ही दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जहां बॉक्स ऑफिस पर कई ब़डे बजट की फिल्में अच्छी ओपनिंग के लिए तरसती नजर आ रही हैं, वहीं इस दिलचस्प कहानी ने पहले ही दिन ७ करो़ड से ज्यादा की ओपनिंग कमा ली है। पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ७.२९ करो़ड की कमाई की है। इस फिल्म का बजट लगभग २० करो़ड है और ऐसे में छुट्टी वाले दिन का फायदा उठाते हुए पहले ही दिन फिल्म ने शानदार कमाई की है।’’बधाई हो’’ की सफलता की कहानी एक बार फिर ’’स्त्री’’ और ’’राजी’’ जैसी छोटे बजट की फिल्मों की सफलता की कहानी दोहराते हुए दिख रही है। नवरात्रि और दशहरे की छुट्टी का आयुष्मान खुराना की इस दिलचस्प कॉमेडी फिल्म को खासा फायदा मिला है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ७.२९ करो़ड की ओपनिंग पाकर यह फिल्म ८वीं सबसे अच्छी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि यह फिल्म देशभर में वर्ष २००० स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर के साथ ही फिल्म को देखने का उत्साह काफी देखा जा रहा था। एक मध्यमवर्गीय परिवार के मिडिल-एज कपल की प्रेग्नेंसी जैसे विषय पर बनी ऐसी कहानी इससे पहले सिनेमाघरों तक नहीं आई थी। ऐसे में इसे कॉमेडी के पुट के साथ ’’बधाई हो’’ के जरिए लाया गया है। फिल्म को हो रही माउथ पब्लिसिटी का भी खासा फायदा मिल रहा है।यह फिल्म एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है, जिसमें दो जवान ल़डकों की अधे़डउम्र मां प्रेग्नेंट हो जाती है। यह प्रेग्नेंसी उनके आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है और सबसे पहले उनके दोनों बेटे यानी नकुल (आयुष्मान खुराना) और गूलर (शर्दुल राणा) इसके चलते शर्मिंदा होते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
