भारत का बैडमिंटन स्वर्ण के लिए मुकाबला मलेशिया से

भारत का बैडमिंटन स्वर्ण के लिए मुकाबला मलेशिया से

गोल्ड कोस्ट/वार्ताभारतीय टीम ने अपने विजय अभियान को आगे ब़ढाते हुए रविवार को सेमीफाइनल में सिंगापुर को ३-१ से हराकर २१वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत का फाइनल में गत चैंपियन मलेशिया से सोमवार को मुकाबला होगा जिसने अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड को ३-० से पराजित किया।विश्व के दूसरे नंबर के पुरुष खिला़डी किदाम्बी श्रीकांत और महिला एकल में सायना नेहवाल ने जीत में अहम भूमिका निभाई। ओलंपिक पदक विजेता स्टार खिला़डी सायना ने सिंगापुर की जिया मिन यिओ को २१-८, २१-१५ से हराकर ३८ मिनट में अपना मैच जीता। शीर्ष वरीय श्रीकांत ने पुरुष एकल मैच में कियान यिउ लोह को लगातार गेमों में २१-१७, २१-१४ से हराकर अपना एकल मैच जीता। सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत मिश्रित युगल मैच से हुई जिसमें अनुभवी अश्चिनी पोनप्पा और सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी की जो़डी ने योंग काई तेरी और जिया यिंग क्रिस्टल को ४२ मिनट तक चले मैच में २२-२०, २१-१८ से हराकर भारत को १-० की ब़ढत दिलाई। श्रीकांत ने दूसरा एकल मैच जीतकर स्कोर २-० किया लेकिन पुरुष युगल मैच में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी की पुरुष युगल जो़डी को तीसरे मैच में हार का सामना करना प़ड गया। भारतीय पुरुष युगल जो़डी ने हालांकि तीन गेमों तक संघर्ष किया लेकिन वह काई तेरी और डैनी बावा क्रिस्टाना से २१-१७,१९-२१,१२-२१ से मैच हार गए। इसके बाद भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अनुभवी सायना के कंधों पर आ गई जिन्होंने अपने चौथे महिला एकल मैच में जीत के साथ स्कोर ३-१ कर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
अपने करियर के दौरान कई फील्ड और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का निवल लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा
कर्नाटक: सियासी पारा चढ़ा, सूर्यदेव भी खूब बरसा रहे धूप
दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान- बम संबंधी धमकियों के स्रोत का पुलिस ने पता लगा लिया
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले की जांच को लेकर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
टोकन ऐप मामला: सीबीआई ने 10 राज्यों में 30 स्थानों पर छापे मारे
जिस मामले की वजह से इमरान ने गंवाई थी कुर्सी, उसमें आया नया मोड़!