अंकिता की जीत के बावजूद चीन से हारा भारत

अंकिता की जीत के बावजूद चीन से हारा भारत

नई दिल्ली। अंकिता रैना ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की १२०वें नंबर की खिला़डी लिन झू को हराया लेकिन भारत को चीन के खिलाफ एशिया ओशियाना ग्रुप वन फेड कप टेनिस मुकाबले में १-२ से हार से नहीं बचा सकी।करमन कौर थांडी की हार के बाद विश्व रैंकिंग में २५३वें स्थान पर काबिज अंकिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऊंची रैंकिंग वाली झू को ६-३, ६-२ से हराया। इससे पहले करमन को चीन की याफान वांग ने ६-२, ६-२ से मात दी।अंकिता और प्रार्थना थोंबरे की जो़डी को वांग और झाओशुआन यांग ने ६-२, ७-६ से हराया। भारत अब कल करो या मरो के मुकाबले में कजाखस्तान से खेलेगा जिसने हांगकांग को ३-० से मात दी। दोनों पूल मुकाबलों के विजेता विश्व ग्रुप प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने के मकसद से एक दूसरे से खेलेंगे। अंकिता की लिन पर यह चार मुकाबलों में पहली जीत थी। वह टूर पर दो बार और फेड कप में एक बार लिन से हार चुकी है।उसने शुरू ही से दबाव बनाते हुए लिन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। लिन ने फोरहैंड पर कई गलतियां की जिनका अंकिता ने पूरा फायदा उठाया। इससे पहले करमन और वांग के प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर था क्योंकि वांग ने पूरे मैच में दबाव बनाए रखा। उसने ६-२ , ६-२ से जीत दर्ज की।अब भारत को टूर्नामेंट में लौटाने का जिम्मा अंकिता रैना पर है जिसका सामना दुनिया की १२५वीं रैंकिंग की लिन झू से होगा।चीन की टीम यहां मंगलवार की सुबह ही पहुंची है लेकिन वांग हालात के अनुरूप खुद को ढालने में कामयाब रही।करमन ने काफी कोशिश की लेकिन मैच में वापसी नहीं कर सकी। उसके पास अपने प्रतिद्वंद्वी की विविधता और शाट्स का जवाब नहीं था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर...
बेंगलूरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय में क्या कहा?
आत्मा ही कर्मों की कर्ता और भोक्ता है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
तप में तपने वाला तपस्वी कालजयी बनता है: साध्वीश्री पावनप्रभा
'चिंतन से जीवन परिवर्तन होता है और परिवर्तन ही प्रगति का कारण है'
संयमी साधु-संतों के दर्शन से कष्ट नष्ट हो जाते हैं: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
यह दुश्चक्र तोड़ें