परी और परमाणु दोनों अलग तरह की फिल्में : प्रेरणा

परी और परमाणु दोनों अलग तरह की फिल्में : प्रेरणा

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार प्रेरणा अरो़डा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्में परी और परमाणु दोनों अलग-अलग तरह की फिल्में हैं। संजय लीला भंसाली की पद्मावत और आर. बाल्की की पैडमैन की टक्कर होते-होते बची, लेकिन अब आगामी फिल्म परमाणु और परी दो मार्च को एक-साथ रिलीज होने जा रही हैं। दोनों ही फिल्मों की सह-निर्माता प्रेरणा अरो़डा हैं।उन्होंने कहा, ‘सच कहूं, तो मुझे पसंद नहीं कि मेरी दो फिल्में साथ में रिलीज हों, लेकिन क्या करें? पद्मावत को जिन मुश्किलों का सामना करना प़डा उसका असर हम सभी पर प़डा। हमें पद्मावत जैसी महत्वपूर्ण फिल्म का समर्थन करना चाहिए, भले ही यह हमारे अपने व्यावसायिक हितों के लिए सही न हो, इसलिए हां, दो मार्च को मेरे बैनर क्रिएज द्वारा सह-निर्मित दो फिल्में साथ आ रही हैं।उनका कहना है कि उनकी दोनों फिल्में एक दूसरे से पूरी तरह अलग हैं। उन्होंने बताया कि परी और परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण अलग तरह की फिल्में हैं। अगर उन्हें दर्शकों का प्यार मिलता है, तो इससे कोई फर्क नहीं प़डेगा कि उनका निर्माण किसने किया। उल्लेखनीय है कि परी अनुष्का शर्मा द्वारा अभिनीत अलौकिक थ्रिलर है, जबकि परमाणु में जॉन अब्राहम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download