बैडमिंटन लीग की नीलामी में सभी नजरें सिंधू पर

बैडमिंटन लीग की नीलामी में सभी नजरें सिंधू पर

हैदराबाद। वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग के तीसरे सीजन के लिए सोमवार को होने वाली नीलामी में इस साल देश और दुनिया के १२० नामी-गिरामी खिला़डी शामिल हो रहे हैं और नीलामी में सभी नजरें इस बात पर रहेंगी कि भारतीय स्टार पी वी सिंधू को इस बार कितनी कीमत मिलती है।वर्ल्ड नम्बर-१ डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन, महिला वर्ल्ड नम्बर-१ ताइवान की ताए जू यिंग, रियो ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन और भारत की स्टार पीवी सिंधू के लिए सबसे अधिक बोली लगने की उम्मीद है। सिंधू को पिछले वर्ष उनके ओलम्पिक में रजत पदक जीतने के बावजूद काफी कम कीमत मिली थी लेकिन इस साल विश्व चैंपियनशिप में रजत और कोरिया ओपन का खिताब जीतने के बाद उनकी कीमत ब़ढने की उम्मीद है। ये खिला़डी हर टीम मालिक की सूची में होंगे और इसी कारण यह नीलामी काफी रोचक होने वाली है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनाने के लिए २.१२ करो़ड रुपए खर्च करने की आजादी होगी।भारतीय बैडमिंटन संघ की देखरेख में आयोजित होने वाले पीबीएल ने सबसे अमीर लीग के रूप में पहचान कायम कर ली है और इसी कारण इसमें हर साल टॉप खिला़डी हिस्सा लेते हैं। इस साल टीमें छह करो़ड रुपए के पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी।इस साल १० ओलम्पिक पदकधारी (जिनमें तीन एक से अधिक पदक जीतने वाले खिला़डी शामिल हैं) ने हाल ही में समाप्त बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप-२०१७ में पदक जीतने वाले आठ खिलाि़डयों के साथ नीलामी में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। इस कारण दिसम्बर में होने वाली इस लीग में अब तक की सबसे अच्छी खेप उतरने की उम्मीद की जा रही है। नीलामी में भारत के शीर्ष खिलाि़डयों की मौजूदगी भी आकर्षण का केंद्र होगी। किदाम्बी श्रीकांत भी इस साल भी नीलामी में हैं और उनके रहते लीग का रोमांच ब़ढ जाएगा।दिलचस्प बात यह है कि इस साल इस लीग में चीन का भी प्रतिनिधित्व होगा। इस साल वर्ल्ड नम्बर-११ पुरुष खिला़डी तियान होवेई खुद को इस प्रतिस्पर्धा में झोंक रहे हैं। वोडाफोन पीबीएल-३ में इस साल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल दो नई फ्रेंचाइजी टीमें लीग से जु़ड रही हैं। यह २२ दिसम्बर को शुरू होगी और १४ जनवरी, २०१८ को समाप्त होगी। इस साल इसके मैच मुम्बई, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई और गुवाहाटी के अत्याधुनिक खेल परिसरों में खेले जाएंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download