दिलीप कुमार की हालत में सुधार नही

दिलीप कुमार की हालत में सुधार नही

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार पिछले चार दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें अस्पातल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। लेकिन इसबार उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। बुधवार को दिलीप कुमार डिहाइड्रेशन और यूरिनरी इंफेक्शन के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। अस्पताल में टेस्ट के बाद पता चला कि दिलीप कुमार की किडनी में इंफेक्शन है। रजा मुराद ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह से इससे पहले दिलीप साहब अस्पताल से ठीक होकर घर लौटकर आए हैं उसी तरह वो इसबार भी जल्द दुरुस्त होकर घर वापस आएंगे। दिलीप साहब के घरवालों ने उनके चाहनेवालों से अपील की है कि कम से कम लोग अस्पताल में उनसे मिलने आएं। ताकि वहां आनेवाले दूसरे मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो। वैसे भी दिलीप साहब को ICU में रखा गया है। जहां उनसे मुलाकात हो पाना मुमकिन नहीं है।दिलीप साहब के जल्द ठीक होने के लिए बॉलीवुड में दुआओं का दौर जारी है। दिलीप साहब इससे पहले भी कई बार लीलावती अस्पताल में भीर्ती हुए हैं। जहां कुछ दिनों के इलाज के बाद वो स्वस्थ्य होकर वापस घर आए हैं। इसबार भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download