आज भी लोगों की चहेती हैं मधुबाला
आज भी लोगों की चहेती हैं मधुबाला
मुंबई। मधुबाला बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा थीं और आज भी लोग उनको कितना चाहते है, यह उनके पोस्टरों की बिक्री से पता चलता है। मधुबाला का जन्म १४ फरवरी १९३३ को हुआ था। उनका असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था। वो इतनी सुंदर थीं कि बॉलीवुड में आने के बाद उन्हें भारत की मर्लिन मोर्न की संज्ञा दी गई। उसी समय से उनके पोस्टर चारो तरफ दिखने लगे थे।आज भी कई घरों में आपको मधुबाला के ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर मिलेंगे। मधुबाला कहती थीं, मुझे दिखावा करना पसंद नहीं है। मुझे घूमना पसंद नहीं, न मुझे गहनों का शौक है। मैं ज्यादा बाहर भी नहीं जाती। मेरे पास हर वो जरूरी चीज है जो एक इंसान को चाहिये और मैं इसमें खुश हूं। आज भी देश में सबसे ज्यादा अगर किसी अभिनेत्री के पोस्टर बिकते हैं, तो वो मधुबाला हैं। बाकी सभी अभिनेत्रियों के पोस्टर तभी बिके, जब वो ट्रेंड में थीं, ट्रेंड खत्म होते ही सेल डाउन, लेकिन मधुबाला के पोस्टरों की डिमांड पिछले ५० सालों से बनी हुई है।
About The Author
Related Posts
Latest News
