कांग्रेस मुक्त कर्नाटक के लिए गरजेंगे मोदी!

कांग्रेस मुक्त कर्नाटक के लिए गरजेंगे मोदी!

बेंगलूरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को प्रदेश भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह पर पैलेस ग्राउंड में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा की यह रैली भले ही परिवर्तन यात्रा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में प्रदेश के सभी २२४ विधानसभा सीटों का दौरा किया गया है, का समापन समारोह हो लेकिन एक प्रकार से आगामी महीनों में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा का शंखनाद होगा। साथ ही रैली के बहाने भाजपा अपनी शक्ति प्रदर्शन भी दिखाने की तैयारी में है और इसलिए येड्डीयुरप्पा ने दावा किया है कि रैली में चार लाख तक लोग आ सकते हैं। मोदी की रैली दोपहर दो बजे होगी। वे विशेष विमान से दिल्ली से एचएएल हवाई अड्डा पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पैलेस ग्राउंड आएंगे। मोदी के आगमन के लिए पैलेस ग्राउंड में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा के नेता पिछले एक पखवा़डे से दिन रात लगे हैं। न सिर्फ प्रदेश नेताआंे में बीएस येड्डीयुरप्पा, अनंत कुमार, सदानंद गौ़डा आदि रैली के व्यवस्थित आयोजन के लिए सक्रिय हैं बल्कि खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पूरी तैयारी पर नजर बनाए रखने की खबर है। दरअसल पिछले वर्ष २ नवम्बर को जब परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ हुआ था तब दावे के उलट आयोजन स्थल पर हजारों कुर्सियां खाली थीं। उस समय तीन लाख लोगों की भी़ड जुटने का दावा किया था लेकिन आधी भी़ड भी नहीं जुटी थी। इसलिए मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा पूरी तरह मुस्तैद है। द्बब्य्ख्रद्भर्‍ ्यप्प्य्ख्र झ्द्य द्धह्यष्ठ्रख्ष्ठ द्बह्ख्रर्‍प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने शनिवार को कहा कि मोदी अपने संबोधन के दौरान कर्नाटक को एक बेहद सशक्त और विकासोन्मुख संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दीर्घलंबित अंतरराज्यीय महादयी जल विवाद के समाधान पर भी अपनी बात रखेंगे। मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि तीन दशक से लंबित महादयी विवाद पर बोलने से मोदी दूरी बनाए रखेंगे लेकिन मुरलीधर राव ने स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे पर सकारात्मक विचार रखेंगे। गौरतलब है कि महादयी विवाद को लेकर कन्ऩड संगठनों ने ४ फरवरी को बेंगलूरु बंद का आह्वान किया था लेकिन २ फरवरी को कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा बंद को असंवैधानिक करार दिए जाने पर संगठनों ने बंद वापस लेने की घोषणा कर दी थी। ु्रु्रु्रु झ्रु्ययफ्·र्ैंद्बर्‍श्च ·र्ैंद्यष्ठ्रख्ष्ठ फ्रुद्यूय्य् बेंगलूरु सिटी पुलिस आयुक्त टी. सुनील कुमार ने शनिवार को कहा कि मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में ३००० से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोदी के दौरे के दौरान कानून एवं व्यवस्था तथा शांति बरकरार रखने के लिए पूरे आयोजन की खुद निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी के निर्देशानुसार बहुचक्रीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। मोदी के आगमन और प्रस्थान के दौरान एचएएल हवाई अड्डे पर नो-फ्लाईंग जोन रहेगा। सुरक्षा कारणों से रैली स्थल पैलेस ग्राउंड पर ड्रोन फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, दंगा निरोधक दस्ता और आतंकी निरोधक दस्ता भी अलर्ट पर रहेंगे। इस बीच शनिवार को मोदी की सुरक्षा को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल और कॉरकेड रिहर्सल किया गया। पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता आर. अशोक ने शनिवार को कहा कि मोदी की रैली के लिए हमने बीएमटीसी सहित राज्य स्वामित्व वाले अन्य परिहन निगमों से ८०० बसे भा़डे पर उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की रैली के कारण निगम हमें बस उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को आयोजन स्थल तक लाने के लिए भाजपा ने वैकल्पिक व्यवस्थाएं की हैं। द्नय्ज्झ्य् र्ह्वफ्य्यब्त्र, द्धस्द्मद्य झ्ह्डट्टद्यह्र फ्ष्ठ द्बह्ख्रर्‍द्बद्भ द्धष्ठ्रख्यरूर्ङैंमोदी की रैली को लेकर भाजपा में जबर्दस्त उत्साह है। रैली को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए न सिर्फ पैलेसे ग्राउंड पर ८० गुणा ४० फीट का भव्य मंच और कई एक़ड में पंडाल बनाया गया है बल्कि पूरे शहर में मोदी के स्वागत में ब़डे ब़डे होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं। पैलेस ग्राउंड पहुंचने वाली हर स़डक भाजपा के दोनों ओर भगवा झंडे लहर रहे हैं। वहीं आयोजन स्थल पर जहां बैठने के लिए हजारों कुर्सियां लगाई गई हैं वहीं लाखों की संख्या में आने वाली संभावित भी़ड के लिए खाने पीने से लेकर आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए अस्थायी चलंत अस्पताल भी मौजूद रहेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download