चुनाव आयोग ने हमें अन्नाद्रमुक के झंडे के उपयोग से नहीं रोका : दिनाकरण
चुनाव आयोग ने हमें अन्नाद्रमुक के झंडे के उपयोग से नहीं रोका : दिनाकरण
तिरुचि। अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से दरकिनार किए जा चुके टीटीवी दिनाकरण ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें सिर्फ अन्नाद्रमुक के मूल चुनाव चिन्ह दो पत्तियों के निशान का उपयोग करने से रोका है लेकिन अन्नाद्रमुक के झंडे के उपयोग के बारे में आयोग द्वारा कोई आदेश नहीं दिया गया है। दिनाकरण ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी ८७ पृष्ठों वाले आदेश में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि हम अन्नाद्रमुक के पार्टी ध्वज का उपयोग नहीं कर सकते हैं। पहले निर्वाचन आयोग द्वारा हमें इसकी जानकारी दी जाए उसके बाद हम इसका उपयोग नहीं करेंगे। ज्ञातव्य है कि अन्नाद्रमुक के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के उप सचिव आर राजकुमार ने तिरुचि के कंटोनमेंट पुलिस स्टेशन में दिनाकरण के खिलाफ अवैध ढंग से अन्नाद्रमुक के झंडे का उपयोग करने की शिकायत दर्ज कराई है।इसी क्रम में यह कहा जा रहा है कि अभी तक दिनाकरण का समर्थन कर रहे तीन सांसद और कुछ विधायक पाला बदलकर मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के ध़डे में आने वाले हैं। सांसद ए नवनीतकृष्णन, सांसद विजिला सत्यानंद और पुदुच्चेरी से अन्नाद्रमुक के सांसद एन गोकुलकृष्णन ने अन्नाद्रमुक के सत्तारुढ एकीकृत ध़डे के पक्ष में जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही दिनाकरण का समर्थन कर रहे कुछ पार्टी पदाधिकारी और अयोग्य करार दिए जा चुके विधायक भी पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम का दामन थामने का मन बना चुके हैं। इन सांसदों और विधायकों के साथ आने के बाद पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी ध़डे के और भी मजबूत होने की संभावना है।जब दिनाकरण से उनका समर्थन करने वाले सांसदों और विधायकों द्वारा पाला बदलकर सत्तारुढ एकीकृत ध़डे में जाने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि जिन तीन सांसदों ने सत्तारुढ खेमे में जाने की योजना बनाई है उन्होंने मुझे पहले ही इस बात की सूचना दे दी है। दिनाकरण ने कहा कि इन तीनों सांसदों ने पलानीस्वामी से मुलाकात करने से पहले ही मुझे यह बता दिया था और वह लगातार इन सांसदों के संपर्क में है। दिनाकरण ने कहा कि इन सांसदों ने अपना पद बचाने के लिए अपना पाला बदला है और भविष्य में यह सभी लोग मेरे साथ रहेंगे।दिनाकरण ने कहा कि उनकी नई पार्टी शुरु करने की कोई योजना नहीं है और वह पार्टी के पुराने चुनाव चिन्ह और नाम को प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दो पत्तियों के निशान के बारे में दिया गया आदेश अंतिम आदेश नहीं है और मैं इसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में जल्द ही अपील करुंगा। दिनाकरण ने कहा कि २१ दिसंबर को होने वाले आरके नगर उपचुनाव में हम जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने ध़डे के प्रत्याशी के नाम की घोषणा अगले दो दिनों में कर देंगे। दिनाकरण ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहले चरण का चुनाव प्रचार संपन्न होने के बाद आप लोगों को बताउंगा कि हम कितने अंतर से इस चुनाव को जीतने वाले हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
