मोदी के नेतृत्व में सरकार प्रशासनिक कौशल से योजनाओं का कर रही सफल क्रियान्वयन: डॉ. एल मुरुगन
केंद्रीय मंत्री ने सैनिकों की तारीफ की

Photo: MuruganTNBJP FB Page
त्रिची/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने सोमवार को त्रिची जिले में स्पर्श योजना से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना भारतीय सेना में सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के लिए पेंशन प्रावधान और स्पष्टीकरण के लिए एकल मंच उपलब्ध कराती है।
मंत्री ने कहा कि हमारे सैन्यकर्मी विभिन्न परिस्थितियों में और विकट समय में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए आगे रहते हैं तथा सरहद पर दुश्मन से लोहा लेते हैं। स्पर्श योजना उनकी सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन के प्रावधानों को सरल बनाने और उनकी शंकाओं को दूर करने के लिए लागू की गई है।डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार अपने दूरदर्शी प्रशासनिक कौशल से लगातार ऐसी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर रही है। इससे देशभर में हमारे पूर्व सुरक्षाकर्मियों और उनके परिवारों को आसानी से लाभ मिल रहा है।
इस समारोह में उन पूर्व सैन्य कर्मियों को पेंशन चेक दिए गए, जिनका पेंशन प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल केएस बराड़, डॉ. मयंक शर्मा (सीजीडीए), कई पूर्व सैनिक और उनके परिजन भी मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Latest News
