विशाखापत्तनम गैस रिसाव: अधिकारी बोले- जहरीली गैस का फैलाव हवा की गति पर निर्भर

विशाखापत्तनम गैस रिसाव: अधिकारी बोले- जहरीली गैस का फैलाव हवा की गति पर निर्भर

विशाखापत्तनम/भाषा। आंध्र प्रदेश के कारखाना विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्टाइरिन मोनोमेर का हवा में फैलाव हवा की गति पर निर्भर करता है और फिलहाल कर्मचारी 4- टर्ट – बूटीलकेटकोल (टीबीसी) जैसे रसायनों से हवा को इसके प्रभाव से मुक्त करने की कोशिश कर रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
यहां एलजी पोलिमर्स के रसायनिक संयंत्र में तड़के गैस के रिसाव से पांच किलोमीटर तक के दायरे में गांव प्रभावित हुए हैं।

विभाग के संयुक्त मुख्य निरीक्षक जे शिवशंकर रेड्डी ने बताया, ‘अधिकारी वाष्प में गैस का प्रभाव खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। धीरे-धीरे ये वाष्प कम हो रहे हैं। ये पूरी तरह पकड़ में नहीं आए थे। गैस का असर खत्म करने के लिए टीबीसी (4- टर्ट – बूटीलकेटकोल) जैसे रसायनों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।’

स्टाइरिन के संपर्क में आने से केंद्रीय स्नायु तंत्र पर असर पड़ सकता है जिससे सिरदर्द, थकान, कमजोरी और तनाव जैसी दिक्कतें आती हैं।

आमतौर पर इसका इस्तेमाल पोलिस्टेरीन प्लास्टिक और राल बनाने के लिए किया जाता है। अधिकारी ने कहा, ‘इसका फैलाव दो या तीन किलोमीटर तक होने की आशंका है। यह हवा की गति पर निर्भर करता है। अभी कहा नहीं जा सकता कि यह कितने किलोमीटर तक फैला है। हवा का प्रवाह यदि भारी है तो इसके हवा में ओर फैलने की आशंका है।’

रेड्डी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण यह संयंत्र बंद था। उन्होंने कहा, ‘कंपनी जल्दी ही इसे खोलने की योजना बना रही थी। इसमें कुछ ही कर्मचारी हादसे के समय मौजूद थे जिनमें सुरक्षा गार्ड और रख-रखाव कर्मचारी शामिल हैं।’ उन्होंने कहा कि फर्म के पास परिचालन के लिए सभी जरूरी मंजूरियां थीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download