परिवार पर हुए हमले के बाद शख्स ने तेंदुए को मार गिराया

परिवार पर हुए हमले के बाद शख्स ने तेंदुए को मार गिराया

परिवार पर हुए हमले के बाद शख्स ने तेंदुए को मार गिराया

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

हासन/दक्षिण भारत। कर्नाटक के हासन जिले के एक व्यक्ति ने अपने और अपने परिवार पर हमला करने वाले तेंदुए को मार गिराया। जानकारी के अनुसार, अरासीकेरे तालुक निवासी राजगोपाल नाइक अपनी पत्नी चंद्रम्मा और बच्चे किरण के साथ मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे, तभी झाड़ियों के बीच से अचानक निकले एक तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया।

Dakshin Bharat at Google News
तेंदुए ने किरण के पैर को काटना शुरू कर दिया और चंद्रम्मा पर भी हमला करने की कोशिश की। जिसके बाद राजगोपाल ने उसे गर्दन से पकड़ कर उसके सिर को अपनी कोहनी से मारना शुरू कर दिया। तेंदुए ने खुद को राजगोपाल की पकड़ से मुक्त करने की कोशिश की। हालांकि, राजगोपाल ने उसे जाने नहीं दिया और तेंदुए के गले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसके बाद तेंदुए की दम घुटने से मौत हो गई। हाथापाई में राजगोपाल के चेहरे और माथे पर भी चोटें आईं।

चश्मदीदों के अनुसार, राजगोपाल उन्हें लहूलुहान अवस्था में तेंदुए की लाश के बगल में बैठा दिखाई दिया था। इस दौरान घटनास्थल पर कई स्थानीय लोग जमा हो गए। बाद में राजगोपाल और उनके परिवार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

वन अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया और तेंदुए के शव को परीक्षण के लिए पशु अस्पताल भेज दिया गया। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, कर्नाटक में एक शौचालय के अंदर एक कुत्ते और तेंदुए का वीडियो वायरल हो गया था। इसमें कुत्ते को चमत्कारिक ढंग से सात घंटे के बाद जिंदा बचाया गया। हालांकि तेंदुआ वहां से भाग गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं